राजस्थान में 15 दिन की देरी से शुरू हुई रबी फसलों की बुवाई, अब अधिक तापमान बढ़ा रहा परेशानी

Rabi Crop Season: कृषि विशेषज्ञ डॉ. वी. के. सैनी ने बताया कि बुवाई से पहले मिट्टी को अच्छी तरह से तैयार करवाएं तथा खाद को कृषि विभाग की सिफारिश के अनुसार डलवाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान में रबी की फसलों की बुवाई शुरू हो गई है. इस बार ज्यादा बारिश के कारण इस काम में देरी देखने को मिली है. यह समय चने और सरसों की बुवाई के लिए भी सबसे उपयुक्त है. मगर, तापमान ज्यादा होने के कारण बुवाई का काम इस बार काफी धीमी गति से चल रहा है. चूरू जिले में कुल 6.10 लाख हेक्टेयर जमीन पर रबी की फसलों की बुवाई होती है. लेकिन अभी तक सिर्फ 65 हजार हेक्टेयर में ही बुवाई का काम पूरा हुआ है. इसमें 35 हजार हेक्टेयर में सरसों, 30 हजार हेक्टेयर में चने की बुवाई हुई है. चने और सरसों की बुवाई का लक्ष्य 5.45 लाख हेक्टेयर है.

ज्यादा टेंपरेचर से हो रही परेशानी

एग्रीकल्चर एक्सटेंशन के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. जगदेव सिंह ने बताया कि रबी फसल के तहत जिले में सबसे अधिक चना व सरसों की बुवाई की जाती है. इनकी बुवाई के लिए औसतन टेंपरेचर 30 से 32 डिग्री होना चाहिए. लेकिन इस समय औसत अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री के करीब चल रहा है, जिसके कारण बुवाई में तेजी नहीं आ पाई है. अगले पांच-सात दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ ही जिले में बुवाई का रकबा बढ़ेगा. 

Advertisement
चना व सरसों की बुवाई के लिए 15 अक्टूबर से 15 नवंबर, वहीं गेहूं व जौ की बुवाई के लिए 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक का समय सबसे उपयुक्त रहता है. हालांकि मौसम अनुकूल होने पर किसान पछेती फसलों की बुवाई भी कर सकते हैं.

बुवाई से पहले जरूर करें ये काम

वहीं कृषि विशेषज्ञ डॉ. वी. के. सैनी ने बताया कि बुवाई से पहले अच्छी गुणवत्ता का बीज खरीदना व उसका बीजोपचार करना जरूरी है. किसान अच्छी गुणवत्ता का प्रमाणित बीज ही खरीदें. प्रमाणित बीज नहीं मिल रहा है, तो जिस किसान ने गत वर्ष प्रमाणित बीज का उपयोग कर खेती की, उससे बीज लिया जा सकता है. वहीं अगर किसान सीड ट्रीटमेंट करता है, तो उसकी फसल में कई प्रकार की बीमारियां व कीड़े लगने की संभावना बहुत ही कम हो जाती है. बुवाई से पहले मिट्टी को अच्छी तरह से तैयार करवाएं तथा खाद को कृषि विभाग की सिफारिश के अनुसार डलवाएं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, प्रिंसिपल के 5000 पदों पर वाइस प्रिंसिपल को मिलेगा प्रमोशन