Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में आज का दिन बेहद खास बन गया. बारां जिले की अंता विधानसभा सीट से कांग्रेस MLA बने प्रमोद जैन भाया ने नवनिर्वाचित विधायक पद की शपथ ले ली है. भाया को विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने अपने चैंबर में शपथ दिलाई. इसके साथ ही राजस्थान विधानसभा में भी MLAs की संख्या भी 200 हो गई है.
स्पीकर देवनानी ने दिलाई शपथ
शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे विधानसभा भवन स्थित स्पीकर चैंबर में आयोजित किया गया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, हिण्डोली विधायक अशोक चांदना सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ विधायक इस अवसर पर उपस्थित रहें.
विधानसभा में संख्या बल बढ़ने से मिली ताकत
बता दें कि प्रमोद जैन भाया के शपथ लेते ही 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस का आधिकारिक संख्या बल 66 से बढ़कर 67 हो गया है. राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस को जहां एक सीट का फायदा हुआ है, वहीं भाजपा समेत अन्य सहयोगियों के पास 118 सीटें अभी हैं.
जनता की सेवा में देंगे पूरा समय- प्रमोद जैन भैया
NDTV से खास बातचीत में प्रमोद जैन भैया ने कहा कि भले ही वे विपक्ष में हैं, लेकिन वे अपना पूरा समय और संसाधन लोगों की सेवा में लगाएंगे. उन्होंने कहा कि चूंकि वे धार्मिक व्यक्ति हैं, इसलिए उनका ध्यान धार्मिक , समाज और किसान सेवा पर रहेगा. इस दौरान प्रमोद जैन भैया की पत्नी उर्मिला जैन ने कहा, भैया रे भैया, मैं उन्हें पसंद करती हूं, इसीलिए मैं विधानसभा में वापस आई हूं.
प्रमोद जैन भाया का सियासी कद
प्रमोद जैन भाया का राजस्थान की राजनीति में एक लंबा और महत्वपूर्ण करियर रहा है. वह पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. उनके पास खनन एवं गोपालन जैसे महत्वपूर्ण विभाग थे. बारां के अंता से उनकी जीत कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है, खासकर तब जब राज्य में बीजेपी की सरकार है. उनका सदन में आना सत्ता पक्ष के लिए विभिन्न मुद्दों, विशेषकर खनन और पिछली सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने का एक नया मोर्चा खोलेगा.
विधानसभा में बदलता गणित
राजस्थान विधानसभा में हाल ही में हुए उपचुनाव और अन्य घटनाक्रमों के बाद सदस्यों का आधिकारिक संख्या बल लगातार बदल रहा है. अंता से भाया के शपथ ग्रहण के बाद, कांग्रेस पार्टी विधानसभा के अंदर और मजबूत होकर उभरेगी. सदन में सदस्यों की संख्या बढ़ने से कांग्रेस को विधायी कार्यों और महत्वपूर्ण विधेयकों पर अपनी राय मजबूती से रखने का अधिक मौका मिलेगा.
अंता उपचुनाव में 15,594 वोटों से जीत की थी हासिल
बता दें कि 14 नवंबर को आए अंता विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में प्रमोद जैन भाया ने 15,594 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी.जबकि, BJP के मोरपाल सुमन और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को करारी हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें; Pramod Jain Bhaya Oath: आज शपथ लेंगे अंता विधायक प्रमोद जैन भाया, राजस्थान विधानसभा में बढ़ेगी कांग्रेस की ताकत