Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में आज का दिन काफी अहम होने वाला है. बारां जिले की अंता विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक बने प्रमोद जैन भाया 25 नवंबर को विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले हैं. उनके शपथ ग्रहण के साथ ही 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की आधिकारिक सदस्य संख्या में एक और इजाफा हो जाएगा. उनका यह शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11:00 बजे विधानसभा भवन स्थित स्पीकर के चेंबर में आयोजित होगा.
कौन दिलाएगा शपथ?
प्रमोद जैन भाया को विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण एक औपचारिक प्रक्रिया है, जिसके बाद भाया आधिकारिक रूप से अंता विधानसभा क्षेत्र का सदन में प्रतिनिधित्व करना शुरू कर देंगे. भाया का सदन में आना न सिर्फ कांग्रेस की संख्या बल को बढ़ाएगा, बल्कि सदन के अंदर सत्ता पक्ष को घेरने की विपक्षी रणनीति को भी मजबूती देगा.
विपक्ष के बड़े नेता रहेंगे मौजूद
इस मौके को कांग्रेस पार्टी ने अपनी एकजुटता दिखाने के एक अवसर के रूप में लिया है. शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद रहेंगे. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली इस दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे. उनके साथ ही कांग्रेस पार्टी के कई अन्य विधायक भी मौजूद रहेंगे. भाया का राजनीतिक अनुभव सदन में बहस और विपक्ष की रणनीति को धार देगा.
प्रमोद जैन भाया का सियासी कद
प्रमोद जैन भाया का राजस्थान की राजनीति में एक लंबा और महत्वपूर्ण करियर रहा है. वह पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. उनके पास खान एवं गोपालन जैसे महत्वपूर्ण विभाग थे. बारां के अंता से उनकी जीत कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है, खासकर तब जब राज्य में बीजेपी की सरकार है. उनका सदन में आना सत्ता पक्ष के लिए विभिन्न मुद्दों, विशेषकर खनन और पिछली सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने का एक नया मोर्चा खोलेगा.
विधानसभा में बदलता गणित
राजस्थान विधानसभा में हाल ही में हुए उपचुनाव और अन्य घटनाक्रमों के बाद सदस्यों का आधिकारिक संख्या बल लगातार बदल रहा है. अंता से भाया के शपथ ग्रहण के बाद, कांग्रेस पार्टी विधानसभा के अंदर और मजबूत होकर उभरेगी. सदन में सदस्यों की संख्या बढ़ने से कांग्रेस को विधायी कार्यों और महत्वपूर्ण विधेयकों पर अपनी राय मजबूती से रखने का अधिक मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- विवाह पंचमी पर PM मोदी राम मंदिर के शिखर पर फहराएंगे भगवा ध्वज, 500 साल का सपना होगा साकार
LIVE TV देखें