Speaker Vasudev Devnani: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की कार का पीछा करते हुए कुछ संदिग्ध युवकों ने उनके काफिले का वीडियो बनाया. इस घटना को वासुदेव देवनानी की सुरक्षा में सेंध से जोड़कर देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने नाकाबंदी कर देवनानी की कार का वीडियो बनाने गाड़ी की तलाशी शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जयपुर से अजमेर के रास्ते में हुई.
जयपुर से अजमेर आ रहे थे स्पीकर देवनानी
बताया गया कि जयपुर से अजमेर की ओर सरकारी गाड़ी में सवार होकर आ रहे राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की कार का कुछ संदिग्ध कार सवार युवकों ने मोबाइल में वीडियो बनाया . इस घटना को गंभीर मानते हुए राजस्थान पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई.
दूदू से अजमेर तक हाई-वे पर खास चेकिंग
राजस्थान के एडीजी और अजमेर एसपी वंदिता राणा द्वारा कार सवार युवकों को पकड़ने के लिए तमाम हाईवे और शहर के थाना प्रभारी को नाकाबंदी कर कार सवार युवकों को पकड़ने के आदेश जारी किए है. आदेश जारी होने के बाद दूदू से लेकर अजमेर तक हर चौराहा पर पुलिस ने नाकाबंदी लगाकर कार की तलाश शुरू कर दी.
दूदू टोल नाके के पास स्पीकर की कार का बनाया वीडियो
दूदू टोल नाके के पास I-20 कार (RJ45CK 3385) नंबर की कार में सवार कुछ युवक विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की चलती कार का वीडियो बना रहे थे. इसी दौरान यह सूचना पुलिस प्रशासन को दूदू पुलिस कंट्रोल रूम से अजमेर पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई.
एसपी के निर्देश पर नाकाबंदी, हो रही कार की तलाश
उसके बाद तमाम पुलिस अधिकारी ने नाकाबंदी कर कार की तलाश शुरू कर दी . जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने भी शहर और ग्रामीण क्षेत्र के तमाम हाईवे पर गश्त कर रही इंटरसेप्टर वाहन को गाड़ी के नंबर के आधार पर कार और कार सवार युवकों की तलाश करने के निर्देश दिए हैं.
अजमेर में हाई-वे पर जगह-जगह पुलिस की नाकाबंदी
वहीं अजमेर पुलिस ने भी मामले को गंभीर मानते हुए बांदर सिंदरी, गेगल, किशनगढ़, अजमेर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने हथियार बंद जवान तैनात कर कार की तलाश के लिए नाकाबंदी कर दी है. आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है.
एसपी बोलीं- नाकाबंदी कर कार की तलाश जारी
अजमेर एसपी वंदिता राणा ने कहा कि दूदू पुलिस कंट्रोल से सूचना मिली की दूदू टोल नाके पर विधानसभा अध्यक्ष की चलती गाड़ी का कुछ युवकों ने वीडियो बनाया है. जिस पर अजमेर ग्रामीण और शहर के तमाम थाना अधिकारियों को नाकाबंदी कर संदिग्ध कार की तलाशी के लिए निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही कार और कार मालिकों का पता लगा कर कार को हिरासत में लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें - राजस्थान के राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों का बढ़ा DA, 1 जुलाई से मिलेगा 12 और 7 प्रतिशत की वृद्धि