Rajasthan Khelo India: अजमेर में खेल अधिकारी नंदू और कुलदीप सिंह राठौड़ एक नए विवाद में घिर गए हैं. उन पर खेलो इंडिया कार्यक्रम में उपयोग हुई छपी हुई छतरियां चुराने का आरोप खिलाड़ियों और कोचों ने लगाया है. आरोप लगाने वालों ने अधिकारियों को छतरियां कार में रखते हुए वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना सामने आने के बाद खेल जगत में हड़कंप मच गया है और खिलाड़ी इसे खेल आयोजन की साख पर गंभीर धब्बा बता रहे हैं. कुलदीप सिंह राठौड़ से इस विषय में उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
कोच का बयान से सामान की सुरक्षा पर उठे सवाल
टीम के कोच शकील मोहम्मद ने कहा कि जब आयोजनकर्ता ग्राउंड में लगे सामानों की जानकारी लेंगे, तो यह घटना क्या संदेश देगी? उन्होंने स्पष्ट अपील की है कि जो भी खेलो इंडिया की छतरी लेकर गया है, वह सुरक्षित रूप से वापस पटेल मैदान पहुंचा दे. कोच का कहना है कि खेल सामग्री की चोरी न केवल अनुशासन का उल्लंघन है बल्कि बड़े स्तर के आयोजनों की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़ा करती है. पत्रकारों ने जब कुलदीप सिंह राठौड़ से फोन पर संपर्क करना चाहा, तब भी उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की, जिससे मामला और अधिक संदिग्ध होता दिखाई दे रहा है.
लैपटॉप चोरी की अलग घटना
इसी बीच खेलो इंडिया आयोजन से जुड़ी एक और चोरी की घटना सामने आई है. मुंबई से आए खेलो इंडिया के मैनेजर शिवम् गुर्जर का 28 नवंबर को एक लैपटॉप चोरी हो गया. इस संबंध में उन्होंने सदर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद खेल मैदानों और आयोजन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े हो गए हैं. अधिकारियों पर लगे आरोपों और उपकरण चोरी की घटनाओं ने पूरे आयोजन पर नकारात्मक छाप छोड़ी है, जिसकी जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग तेज होती जा रही है.
यह भी पढ़ेंः ACB Action: इंजीनियर सुपरवाइजर का प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना में खेल, 14000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार