HDFC बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर ने की 19 लाख रुपये की हेराफेरी, ग्राहक के चेक से हुआ बड़ा खुलासा

राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक HDFC बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर ने अपनी ही बैंक के ग्राहक के चैकों की हेराफेरी करके 19 लाख 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे है. जिसमें सरकारी अधिकारी से लेकर निजी कंपनियों तक सभी में भ्रष्टाचार फैला हुआ है. इसी बीच एक धोखाधड़ी का मामला प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले से सामने आया है. जहां जिले में रायसिंहनगर में एचडीएफसी बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर को लिमिट बनाकर स्वर्णकार से 19 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बैंक के ऑफर का झांसा देकर फंसाया

इस मामले में जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक गुलाराम मीणा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड लिया जाएगा. पुलिस थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार 2 जनवरी को मामला दर्ज करवाते हुए 'श्री मोखराम ज्वैलर्स' के पंकज सोनी ने बताया कि उसकी पुरानी धान मंडी में सुनार की दुकान है.

करीब 2 माह पूर्व प्रार्थी की दुकान पर राकेश पुनिया पुत्र महेन्द्र पुनिया निवासी लिखमेवाला आया. जिसने अपने आपको एचडीएफसी बैंक शाखा रायसिंहनगर में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्यरत होना बताया. इसके बाद उनसे प्रार्थी को बताया कि हमारे बैंक द्वारा हमें दुकानों पर लिमिट का टारगेट दिया हुआ है. 

अपने परिचितों के खाता में भेजे पैसे

इसके बाद आरोपी मैनेजर ने कहा कि अगर आपको अपने कारोबार हेतु रुपयों की आवश्यकता है तो वह अपने बैंक से मेरी फर्म के नाम से दुकान कारोबार लिमिट बनवा सकता है. इसके बाद पीड़ित ने बैंक में लिमिट बनवा ली. आगे पीड़ित का कहना है कि कुछ समय बाद उसको बैंक में जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि मेरे द्वारा भेजे गए चैकों के माध्यम से RTGS और नैफ्ट के जरिये राशि अन्य खातों में ट्रांसफर की गयी है.

Advertisement

वहीं बैंक खाता से करीब 19 लाख 60 हजार रुपए की राशि मैनजर ने अपने हितबद्ध और परिचितों के खाता में ट्रांसफर कर दी. इस घटना का पता लगने पर जब मैंने बैंक के अधिकारियों से संपर्क किया तो इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ें- चीन के साइबर ठगों के साथ राजस्थान के 4 शातिर पैसों को लगाते थे ठिकाना, 50 करोड़ रुपये विदेशी ठगों के अकाउंट में किये ट्रांसफर

Advertisement