Rajasthan: भारतीय मां की पाकिस्तानी बेटी, डेढ़ साल की आदर्शिनी को लौटना होगा पाक

Sriganganagar: श्रीगंगानगर निवासी महिला की शादी पाकिस्तान के नागरिक से हुई और उसके बाद जन्मी बेटी को पाकिस्तान की नागरिकता मिल गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आदर्शिनी पाकिस्तान की नागरिक है, जबकि उसकी मां के पास भारतीय नागरिकता है.

Pahalgam terror attack: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के आदेश दे दिए हैं. शार्ट टर्म वीजा पर भारत आए ऐसे अनेक पाकिस्तानी परिवार अब वापस लौट रहे हैं. इसी बीच, श्रीगंगानगर में डेढ़ साल की आदर्शिनी के लिए पाकिस्तान लौटने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. क्योंकि उसकी मां के पास भारतीय नागरिकता है, जबकि बेटी आदर्शिनी पाकिस्तान की नागरिक है. ऐसे में आदेश के मुताबिक, उसे भी भारत छोड़ना होगा. 

3 साल पहले उमरकोट में हुई थी श्रीगंगानगर की महिला की शादी

दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि श्रीगंगानगर निवासी महिला की शादी पाकिस्तान के नागरिक से हुई और उसके बाद जन्मी बेटी पाकिस्तान की नागरिक है. लेकिन महिला के पास अभी भी भारतीय नागरिकता है. श्रीगंगानगर के जैतसर कस्बे के गांव 3 एलसी निवासी भौर रश्मि की शादी करीब 3 वर्ष पहले पाकिस्तान के उमरकोट निवासी धनपत सोडा के साथ हुई थी. इसके बाद पाकिस्तान में ही आदर्शिनी का जन्म हुआ.  पाकिस्तान में जन्म लेने की वजह से बच्ची को पाकिस्तान की नागरिकता मिल गई.

Advertisement

इसी महीने पीहर आई थी भौर रश्मि

भौर रश्मि अपने पीहर यानी श्रीगंगानगर में 3 अप्रैल को आई थी.  बेटी भी उसके साथ आई थी. इसी के चलते आदेश के बाद अब उसे पाकिस्तान वापस लौटना होगा. जबकि बच्ची की मां भौर रश्मि भारतीय नागरिक होने की वजह से भारत में रह सकती है. बता दें कि केंद्र सरकार के आदेशों के चलते 48 घण्टे के भीतर पुनः अपने वतन लौटने के आदेश जारी हो चुके हैं.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः IIT जोधपुर में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए स्टडी सेंटर शुरू, मिसाइल पर होगी रिसर्च