Sri Ganganagar News: राजस्थान के श्रीगंगानगर में नगरपालिका प्रशासन को लगातार आम लोगों की ओर 181 से शहर में दुकानदारों द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं. लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए नगरपालिका ने कार्रवाई करते हुए 3 दिन पहले शहर में नोटिस जारी कर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की अपील की थी. इसके बाद आज यानी शुक्रवार को नगरपालिका प्रशासन ने शहर के दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर रखे सामान को जब्त करने और जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की.
व्यापारियों पर लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप
इस दौरान सफाई कर्मचारियों और नगर पालिका प्रशासन के अन्य कर्मचारियों ने लोगों पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान पिंकी गॉड नामक व्यक्ति सहित कुछ व्यापारियों ने टीम के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जाति सूचक भाषा का प्रयोग किया. जिस पर नगर पालिका प्रशासन ने पुलिस से उन दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की.
सोमवार को विरोध में किया बाजार बंद
नगर निगम प्रशासन द्वारा लगाए गए आरोपों का शहर के कुछ व्यापारियों ने विरोध किया. साथ ही उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए ये झूठे आरोप हैं. साथ ही उन्होंने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिन्होंने उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और प्रशासन के माध्यम से एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस पर आम व्यापारियों द्वारा आज यानी सोमवार को बाजार बंद रखा गया. वहीं जिले में कई जगह बंद की संभावना दिखी तो कई जगह नहीं.जिसके चलते खुले स्थानों पर बाजार बंद करने को लेकर व्यापारियों की पार्षद चरणजीत सिंह से नोकझोंक हो गई। पार्षद ने कहा कि वह बंद का समर्थन नहीं करेंगे.
यह भी पढ़ें: अलवर के बालिका गृह में नाबालिग बच्ची की इलाज के अभाव में मौत, प्रशासन पर गंभीर आरोप; DM ने दी सफाई