श्रीगंगानगर: काम पर गई विधवा मां, घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश; विरोध करने पर भागा आरोपी

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ कस्बे में एक 45 साल के व्यक्ति ने 14 साल की मासूम लड़की पर दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़िता की मां विधवा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
श्रीगंगानगर जिले में 14 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया.

Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ इलाके में मानवता को झकझोरने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक 45 वर्षीय व्यक्ति नरेश कुमार बाल्मिकी ने एक 14 साल की नाबालिग लड़की को उसके घर में अकेला पाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की.

यह घटना उस समय हुई जब लड़की की मां काम पर गई हुई थी और घर के अन्य सदस्य बाहर थे. आरोपी ने लड़की के साथ अश्लील हरकतें शुरू कीं और उसे रुपयों का लालच भी दिया. लेकिन लड़की की बहादुरी ने आरोपी के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

परिवार की दुखद कहानी

पीड़िता की मां ने बताया कि कुछ समय पहले उनके पति का निधन हो गया था. अब वह अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ मुश्किल से गुजारा कर रही हैं. परिवार की बड़ी बेटी परीक्षा देने गई थी जबकि 12 साल का बेटा खेलने बाहर निकला हुआ था.

दोपहर करीब दो बजे मां काम पर चली गईं और घर में सिर्फ 14 साल की छोटी बेटी अकेली रह गई. लड़की अपने कमरे में चारपाई पर आराम कर रही थी तभी आरोपी नरेश कुमार घर में घुस आया. वह लड़की की चारपाई पर बैठ गया और गंदी बातें करने लगा.

Advertisement

आरोपी की शर्मनाक हरकतें

मां के अनुसार आरोपी ने लड़की के साथ जबरन छेड़छाड़ की कोशिश की. उसने लड़की को पैसे देने का प्रलोभन दिया ताकि वह चुप रहे. लेकिन लड़की ने जोरदार विरोध किया और रोने लगी. इस संघर्ष में लड़की को कई जगहों पर चोटें और खरोंचें आईं.

इसके बाद आरोपी डर गया और मौके से भाग निकला. घटना दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच की बताई जा रही है. पीड़िता ने अपनी मां को सारी बात बताई जिसके बाद परिवार सदमे में आ गया. 

Advertisement

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पीड़िता की मां ने तुरंत अनूपगढ़ पुलिस थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. थाने के एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस टीम इस मामले को गंभीरता से ले रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.

पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है ताकि सबूत मजबूत हों. जांच अधिकारी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और न्याय की प्रक्रिया तेज की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान के टांटिया यूनिवर्सिटी के नाम से बनाया जा रहा था फर्जी डिग्री, वेबसाइट बनाकर चलाया जा रहा था रैकेट

Topics mentioned in this article