Rajasthan: ब्वॉयफ्रेंड की शादी में दुल्हन बनकर पहुंच गई प्रेमिका, राजस्थान में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

Rajasthan News: श्रीगंगानगर जिले के गोविंदपुरा गांव में प्रेमी के घर पर प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।शादी के जोड़े में पहुंची लड़की ने लड़के से शादी की जिद पकड़ ली, जिसे देखकर परिवार वाले दंग रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
ब्वॉयफ्रेंड की शादी में प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा
AI

Sriganganagar News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा गांव में प्यार की एक अजीबोगरीब कहानी सामने आई है. यहां एक युवक अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त था, घर में मेहंदी की रस्म चल रही थी, रिश्तेदार नाच-गा रहे थे, लेकिन अचानक शादी के जोड़ें में एक युवती घर के दरवाजे पर पहुंच गई.

शादी के जोड़ें में प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका

परिवार के लोगों ने जब उसे देखा तो पहले बारात पक्ष की कोई रिश्तेदार समझ लिया, लेकिन जब युवती ने खुद को युवक की प्रेमिका बताया और शादी रोकने की बात कही, तो हड़कंप मच गया. 

“उसने मुझसे शादी का वादा किया था” – युवती का आरोप

घर में घुसते ही युवती सबके सामने युवक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाने लगी. उसने कहा कि लड़के ने उससे शादी का वादा किया था, और अब वह किसी ओर से विवाह कर रहा है. उसके इस दावे के बाद परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.  

पंजाब में नौकरी करता युवक, भोपाल से आई युवती

जानकारी के अनुसार, युवक कुछ समय पहले भोपाल में पढ़ाई कर रहा था. वहीं उसकी इस युवती से मुलाकात हुई थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध बने. इसके बाद वह वापस  आया और उसके बाद युवक की पंजाब के एक सरकारी विभाग में नौकरी लग गई, जहां वह काम करता था. उसकी शादी 8 नवंबर को तय थी. 

Advertisement

1000 किलोमीटर का सफर तय कर शादी करने पहुंची प्रेमिका

प्रेमिका ने आगे बताया कि भोपाल से लौटने और पंजाब में नौकरी लगने तक वह उससे लगातार बात करता था, लेकिन शादी तय होने के बाद उसने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी.कुछ दिन पहले उसे सोशल मीडिया से पता चला कि उसके प्रेमी की शादी श्रीगंगानगर में किसी और लड़की से तय हो गई है. यह जानकर वह बिना किसी को बताए घर से निकल गई और अपने प्रेमी से शादी करने के लिए लगभग 1000 किलोमीटर का सफर तय करके गोविंदपुरा पहुंच गई.

गांव में मचा हड़कंप, जुटी भीड़

युवती के आने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए. कई लोगों ने युवती को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह शादी करने की जिद पर अड़ी रही. युवक के परिवार ने भी स्थिति संभालने का प्रयास किया, पर मामला बिगड़ता देख पुलिस को सूचना दी गई.इसपर सदर थाना प्रभारी सीआई सुभाष ढिल पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. और पहले दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती किसी की बात मानने को तैयार नहीं हुई. उसने आरोप लगाया कि युवक ने उससे शादी का वादा कर धोखा दिया है.

Advertisement

भोपाल पुलिस और परिजन पहुंचे श्रीगंगानगर

मामला बिगड़ता देख महिला पुलिस को बुलाया गया और प्रेमिका को थाने ले जाया गया. थाने में पूछताछ में पता चला कि वह भोपाल की रहने वाली है. वहां गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी. उसके परिजन और भोपाल पुलिस उसकी तलाश कर रहे थे. जिसके बाद उन्हें सूचना दी गई. इसके बाद वे सभी देर रात श्रीगंगानगर पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रेमिका को अपने साथ ले गए. मामले को लेकर थाना प्रभारी सुभाष ढील ने बताया कि युवक की तीन-चार दिन में शादी होने वाली है. वह सरकारी विभाग में कार्यरत है और भोपाल में पढ़ाई के दौरान उसकी युवती से मुलाकात हुई थी.

यह भी पढ़ें: परिचालक भर्ती 2024 Exam: 500 सीटों के लिए 1 लाख 8 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, 14 जिलों में 370 बनाए केंद्र

Advertisement
Topics mentioned in this article