Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां नए साल के जश्न की आड़ में एक 22 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान हनुमानगढ़ निवासी पलाराम (22 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की शुरुआत तब हुई जब श्रीगंगानगर के एक परिवार को पता चला कि पलाराम उनकी शादीशुदा बहन से फोन पर बातचीत करता है. भाइयों को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने पलाराम को रास्ते से हटाने की एक खौफनाक साजिश रची.
शराब पिलाने के बाद पाइपों से हमला
31 दिसंबर की रात, जब पूरी दुनिया नए साल के स्वागत की तैयारी कर रही थी, आरोपियों ने पलाराम को 'न्यू ईयर पार्टी' के बहाने बहला-फुसलाकर एक सुनसान इलाके में बुलाया. सदर थाने के एसएचओ सुभाष चंद्र ने बताया कि आरोपी पलाराम को अपने साथ एक एकांत जगह पर ले गए. वहां उन्होंने पहले उसे अत्यधिक शराब पिलाई. जब पलाराम नशे की हालत में खुद को संभालने में असमर्थ हो गया, तब आरोपियों ने अपना असली रूप दिखाया. आरोपियों ने लोहे के पाइपों और डंडों से पलाराम पर हमला कर दिया. जब पलाराम की हालत ज्यादा बिगड़ गई, तो पकड़े जाने के डर से आरोपी उसे अस्पताल ले जाने लगे. लेकिन रास्ते में ही पलाराम ने दम तोड़ दिया.
हाईवे पर खड़ी कार में मिला शव
पुलिस के अनुसार, युवक की मौत होते ही आरोपी घबरा गए और उसके शव को कार के भीतर ही छोड़कर मौके से फरार हो गए. गुरुवार की सुबह हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर हाईवे पर सेक्टर-17 के पास एक संदिग्ध कार खड़ी देखी गई. राहगीरों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो कार के अंदर पलाराम का लहूलुहान शव बरामद हुआ. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया और परिजनों को सूचित किया.
3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
इस हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए श्रीगंगानगर पुलिस ने तुरंत दबिश दी. एसएचओ सुभाष चंद्र के नेतृत्व में टीम ने तीन मुख्य आरोपियों को हिरासत में लिया है. शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि हत्या की मुख्य वजह विवाहित बहन से मृतक का संपर्क होना था. पुलिस अब इस मामले में अन्य शामिल लोगों और साजिश के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)Q1. श्रीगंगानगर हत्याकांड का मुख्य कारण क्या था?
उत्तर: पुलिस जांच के अनुसार, मृतक पलाराम आरोपियों की विवाहित बहन से फोन पर बात करता था, जिसे लेकर आरोपियों ने आपत्ति जताई थी और इसी रंजिश में उसकी हत्या कर दी.
Q2. पुलिस ने इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की है?
उत्तर: पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे सघन पूछताछ की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच जारी है.
Q3. वारदात किस दिन और कहां हुई?
उत्तर: यह घटना 31 दिसंबर 2025 की रात को श्रीगंगानगर (राजस्थान) के एक सुनसान इलाके में हुई. शव अगले दिन हाईवे पर सेक्टर-17 के पास एक कार में मिला.
Q4. आरोपियों ने पलाराम को कैसे फंसाया?
उत्तर: आरोपियों ने पलाराम को नए साल की पार्टी देने के बहाने बुलाया और उसे नशे की हालत में ले जाकर मारपीट की.
Q5. क्या इस मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं?
उत्तर: पुलिस हिरासत में लिए गए तीन लोगों के अलावा उनके दोस्तों और अन्य सहयोगियों की भूमिका की भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में मावठ से खिले किसानों के चेहरे तो लोगों की छुटी धुजणी, कोहरे और बारिश के बीच अलर्ट पर 18 जिले