देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना राजस्थान का ये जिला, सांस के मरीजों की बढ़ी परेशानी

Rajasthan pollution: दीपावली के बाद राजस्थान के शहरों की आबोहवा बेहद खराब हो गई है. श्रीगंगानगर प्रदूषण के मामले में देश में दूसरे नंबर पर आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

India's Second Polluted City: दीपावली के बाद राजस्थान के शहरों की आबोहवा खराब हो गयी है. हालत यह है कि प्रदूषण के मामले में राजस्थान के 3 शहर देश में टॉप 10 में हैं. यही नहीं श्रीगंगानगर देश में दुसरे नंबर पर है. वहीं हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है. बढ़ता हुआ प्रदूषण लोगों के लिए गंभीर समस्या बना हुआ है, खासकर सांस के मरीजों के लिए यह बेहद चिंता का विषय है. 

350 के पार गया AQI लेवल

पॉल्यूशन रिपोर्ट के मुताबिक देश के टॉप 10 शहरों में राजस्थान के 3 शहर शामिल हैं. जिनमें श्रीगंगानगर दूसरे, भरतपुर पांचवे और हनुमानगढ़ सातवें नंबर पर शामिल है. श्रीगंगानगर का AQI लेवल रविवार रात 10 बजे 345 और सोमवार सुबह 400 के करीब दर्ज किया गया. भरतपुर का AQI लेवल रविवार रात 10 बजे 314 और सोमवार सुबह 318 और हनुमानगढ़ का AQI लेवल रविवार रात 10 बजे 307 और सोमवार सुबह 367 दर्ज किया गया है. 

300 के पार माना जाता है बेहद खराब

मौसम विभाग के अनुसार 51 और 100 के बीच AQI लेवल संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब और 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच AQI लेवल को गंभीर की श्रेणी में रखा जाता है।

सांस के मरीजों की बढ़ी परेशानी

डाक्टरों की माने तो इस प्रदूषण का कारण दीपावली के दौरान जलाये गए पटाखे, पंजाब और पाकिस्तान में जलाई जा रही पराली और बढ़ते वाहनों का प्रयोग है. पिछले वर्ष भी इन दिनों में हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच गया था. इस प्रदूषण के कारण सांस में तकलीफ, न्यूमोनिया के रोगी, COPD आदि के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है.

Advertisement

डाक्टरों ने इसके लिए लोगों को बिमारी होने पर तुरंत इलाज के लिए अपील की है. एहतियात के तौर पर मास्क का प्रयोग करने की भी सलाह दी गयी है ताकि खराब हवा सीधे फेफड़ों में ना जा सके.

ये भी पढ़ें- सांभर झील में साल 2019 में भी बोटुलिज्म से हुई 25000 पक्षियों की मौत, इस साल अब तक आंकड़ा पहुंचा 500

Advertisement
Topics mentioned in this article