परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप पर शुरू हुआ विवाद, धारदार हथियार से कर दी हत्या 

Rajasthan News: सोशल मीडिया पर बने ग्रुप में अपने ही लोगों में शुरू हुए विवाद में एक व्यक्ति की जान चली गई.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

WhatsApp Group Dispute News: सोशल मीडिया के जमाने में राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां व्हाट्सएप ग्रुप से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक की उसके रिश्तेदारों ने ही हत्या कर दी. यह घटना राजधानी जयपुर के नई की थड़ी इलाके की है. जहां एक युवक व्हाट्सएप पर हुए विवाद के बाद समझाइश करने अपने रिश्तेदार के घर गया. इस दौरान विवाद और बढ़ गया. उसके बाद आरोपी ने चाकू घोपकर सलमान अंसारी की हत्या कर दी.

ग्रुप में आपसी विवाद से बढ़ा मामला

इस पूरे मामले में मृतक सलमान अंसारी के परिजनों का आरोप है कि परिवार का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था. जिसमें आपसी विवाद होने के बाद मामला गाली- गलौज तक पहुंच गया. जिसके बाद कल रात सलमान अंसारी अपनी मौसी के घर नई की थड़ी गया, जहां समझाइए करने के बाद वह जैसे ही घर से बाहर निकाल तो उसके ऊपर आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वही पुलिस का कहना है कि मामले में अब पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और जिन-जिन लोगों के खिलाफ परिवाद दिया गया है उन्हें बहुत जल्द पुलिस अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: चिलचिलाती धूप में बंद रहेंगे ट्रैफिक सिग्नल, जानें इस अनोखे प्रयोग से लोगों को कैसे मिलेगी राहत?

Advertisement