बांसवाड़ा में शुरू हुआ राज्य का पहला व्हीलचेयर बैंक, दुर्घटना ग्रस्त और बुजुर्गों को मिलेगा निःशुल्क

अंतर्राष्ट्रीय वरिष्टजन दिवस के अवसर पर बांसवाड़ा में लेखराज फाउंडेशन द्वारा प्रदेश के पहले व्हीलचेयर बैंक की शुरुआत की गई है. इस बैंक के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त व वृद्धजनों को निःशुल्क व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बांसवाड़ा:

अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस के अवसर पर बांसवाड़ा में लेखराज फाउंडेशन द्वारा प्रदेश के पहले व्हीलचेयर बैंक की शुरुआत की गई. इस बैंक के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त व वृद्धजनों को निःशुल्क व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाएगी. संस्था के निदेशक शैलेंद्र सराफ़ ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले पांच वर्षों में 200 से अधिक दिव्यांगजनों को निजी स्तर व सरकार की योजनाओं  के माध्यम से व्हीलचेयर व कैलिपर्स की सहायता की गई है.

साल 2019 में शुरू हुआ था लकड़ी बैंक

साथ ही 2019 में संस्था द्वारा स्थापित लकड़ी बैंक से अब तक 2500 से अधिक वृद्धजनों को बैत की लकड़ी वितरित की गई है. इसे नया आयाम देने के लिए संस्था द्वारा अब व्हीलचेयर बैंक की स्थापना की गई है. संस्था निदेशक ने बताया कि शुरू में संस्था द्वारा 10 व्हीलचेयर व 15 वॉकर्स जोड़े गए हैं और आगे आवश्यकता पर और भी जोड़े जाएंगे. कार्यक्रम के शुरू में मुख्य अतिथि जैनेंद्र त्रिवेदी ने प्रदेश में इस तरह के प्रयासों को सराहा और कहा कि इसके लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा.

Advertisement

लोगों ने इस पहल को सराहा 

संस्था के शैलेंद्र सराफ़ ने यह भी बताया कि बैंक की स्थापना पर शहर के विभिन्न लोगो ने इस अनूठी पहल को काफ़ी सराहा है. इस बैंक का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए क्रिड्यूस टेक्नोलॉजीज के संस्थापक संजय सिंह राव ने इसके विस्तार के लिए सहयोग दिया. संस्थान ने बताया कि उनके द्वारा आने वाले समय में जहां भी आवश्यकता होगी, वहां पर शिविर आयोजित कर लोगों को इस सुविधा को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बांसवाड़ा में 5 माह में 28574 मरीजों को मिला चिरंजीवी योजना का लाभ, 8.58 करोड़ का क्लेम जारी

Advertisement
Topics mentioned in this article