खाटूश्यामजी में कुत्तों में आवारा कुत्तों का भारी आतंक, श्रृद्धालुओं पर कर रहे हमले 

इससे पहले कस्बे में कुत्तों के हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Khatushyamji News: सीकर जिले की धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. यहां कुत्तों ने 9 साल की बच्ची और एक 25 वर्षीय युवक श्याम सिंह पर हमला कर दिया. बच्ची अपने परिवार के साथ और युवक दोनों यहां खाटूश्यामजी में दर्शन करने के लिए आए थे. यहां रींगस में गोल्डन वाटर पार्क के सामने कुत्तों ने उन पर हमला किया.

दो लोगों पर किया हमला 

घटना में घायल 9 साल की बच्ची का नाम वेदनी पुत्री राहुल निवासी गुजरात और श्याम सिंह पुत्र शीशपाल 25 वर्षीय निवासी अलवर है. कुत्तों के हमले में घायल होने के बाद इन्हें इलाज के लिए खाटूश्यामजी में उपजिला अस्पताल लाया गया. जहां पर दोनों का इलाज किया गया. बता दें कि इससे पहले कस्बे में कुत्तों के हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी है.

नगरपालिका प्रशासन नहीं ले रहा एक्शन 

लेकिन, नगरपालिका प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता. अब आगामी दिनों में देवउठनी एकादशी पर बाबा खाटूश्यामजी का जन्मोत्सव आ रहा है. इस दिन खाटूधाम कस्बे में लाखों भक्त आएंगे. ऐसे में यदि कुत्तों को दूर नहीं छोड़ा जाता तो वापस हमले की पुनरावृति का अंदेशा रहेगा. प्रशासन को श्याम की नगरी में आवारा घुमते कुत्तों को पकड़ कर बार बार हो रही घटनाओं से निजात दिलाये.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में मंदिरों और पेड़ों के नीचे चल रहे सरकारी स्कूल, डालसा की रिपोर्ट में गंभीर खुलासे