देवली-उनियारा में मतगणना में होगी सख्त निगरानी, थप्पड़ कांड के बवाल के बाद डीएम सौम्या झा ने की है कड़ी तैयारी

नरेश मीणा के थप्पड़ कांड के बाद देवली-उनियारा सीट पर सभी की निगाहें टिकी है. ऐसे में देवली उनियारा में चुनाव से जुड़े अधिकारी भी अपनी पूरी तैयारी के साथ रहेंगे. क्योंकि यहां पहले से ही काफी बवाल मचा हुआ है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टोंक डीएम सौम्या झा

Rajasthan By Election Result: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मतदान के बाद अब रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहीं उपचुनाव में मतदान के दौरान देवली उनियारा में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के SDM थप्पड़ कांड के बाद काफी बवाल मचा हुआ है. वहीं अब लोगों की नजर भी देवली उनियारा के रिजल्ट पर है. उपचुनाव के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 23 नवंबर को मतगणना होने वाली है, इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. लेकिन देवली उनियारा में मतगणना में सख्त निगरानी होगी. 

नरेश मीणा के थप्पड़ कांड के बाद देवली-उनियारा सीट पर सभी की निगाहें टिकी है. ऐसे में देवली उनियारा में चुनाव से जुड़े अधिकारी भी अपनी पूरी तैयारी के साथ रहेंगे. क्योंकि यहां पहले से ही काफी बवाल मचा हुआ है.

Advertisement

जिलाधिकारी सौम्या झा ने दी तैयारियों की जानकारी

देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर राजकीय महाविद्यालय में सभी तैयारियां पूरी कर की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या झा ने जिला पुलिस अधीक्षक के साथ मतगणना स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं सौम्या झा ने कहा है कि डिटेल गाइडलाइन जारी की गई है. सिक्योरिटी तीन लेयर में होगी जिसमें 100 मीटर बाहर में पुलिस होगी उसके बाद 100 मीटर RAC की सुरक्षा होगी और गेट पर CAPF की सुरक्षा होगी. मतगणना स्थल पर जितने भी कॉरीडोर है वहां सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं.  टोंक कॉलेज में मतगणना का कार्य 3 कक्षों में किया जाएगा और मतगणना के दौरान पोस्टल बैलेट वह वीवी पेट मतों को अलग-अलग टेबल पर गिना जाएगा वह मीडिया को मतगणना को लेकर चुनाव आयोग द्दारा निर्धारित गाइड लाइन की जानकारी दी.

Advertisement

2 बजे तक आ जाएगा पूरा रिजल्ट

सौम्या झा ने अपनी तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा कि हम कोशिश करेंगे की 2 बजे तक रिजल्ट आ जाए. उन्होंने बताया कि 16 टेबलों पर ईवीएण मशीनों की मतों की गणना होगी. जिसमें 13 टेबलों पर 19 राउंड और 3 टेबल पर 20 राउंड की मतगणना होगी. इसके अलावा 4 टेवल पोस्ट बैलेट की गणना के लिए लगाई गई है. यानी टोटल 20 टेबल होंगे. मतगणना के कार्य 3 कक्षों में होगा. 

Advertisement

बता दें देवली उनियारा सीट पर 3 लाख 2 हजार 743 मतदाता थे. इस क्षेत्र में 1 लाख 97 हजार 761 मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया था. उपचुनाव में कुल 65.32 प्रतिशत मतदान हुआ था. देवली उनियारा सीट पर 8 उम्मीदवार मैदान में है. जिनके भाग्य का फैसला 23 नवंबर को होगा.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट के बाद कांग्रेस में बड़े फेरबदल की तैयारी, गोविंद सिंह डोटासरा ने दिल्ली भेजी लिस्ट