Kota Suicide: 10वीं के रिजल्ट में नंबर कम आए तो ट्रेन के आगे कूद गया छात्र, मौके पर हुई मौत

Kota News: परिजनों ने पुलिस को बताया कि रिजल्ट आने के बाद भी दुष्यंत सामान्य व्यवहार कर रहा था. उसके चेहरे पर किसी तरह की चिंता या तनाव नहीं दिख रहा था. इसलिए उन्हें इस बात का अंदेशा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोटा में छात्र ने की आत्महत्या

Rajasthan 10th Board Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं परीक्षा का परिणाम कल आया था. इसके अगले ही दिन कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर रेलवे क्रॉसिंग पर एक छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र का नाम दुष्यंत साहू था, जो विज्ञान नगर क्षेत्र का निवासी था. बताया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा में कम अंक आने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान था और घर से लापता हो गया था.

अचानक गायब हुआ, बाद में रेलवे ट्रैक पर मिला शव

उद्योग नगर थाने के एएसआई हरवीर सिंह ने बताया कि दुष्यंत ने कल रिजल्ट आने के बाद घर से यह कहकर निकला कि वह अपनी पार्ट टाइम नौकरी पर जा रहा है. वह पास की एक फास्ट फूड दुकान पर काम करता था, लेकिन जब वह समय पर दुकान नहीं पहुंचा तो दुकान मालिक ने उसके घर फोन किया.

परिजनों ने बताया कि वह काफी देर पहले ही घर से निकल गया था. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि डकनिया स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव की शिनाख्त लापता छात्र दुष्यंत साहू के रूप में की.

घरवालों को नहीं था अंदेशा, नॉर्मल लग रहा था छात्र

परिजनों ने पुलिस को बताया कि रिजल्ट आने के बाद भी दुष्यंत सामान्य व्यवहार कर रहा था. उसके चेहरे पर किसी तरह की चिंता या तनाव नहीं दिख रहा था. इसलिए उन्हें इस बात का अंदेशा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा. परिजनों का कहना है कि वे यह सोच भी नहीं सकते थे कि केवल कम परसेंट आने के कारण वह आत्महत्या जैसा कठोर निर्णय लेगा.

Advertisement

पुलिस ने दर्ज किया मामला, शव परिजनों को सौंपा

उद्योग नगर थाना पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल भेजा गया, जहां आज परिजनों की मौजूदगी में उसका पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. 

यह भी पढ़ें - डीडवाना के खारिया तालाब की आधी जमीन 'गायब', उसी में गिर रहा शौचालय का पानी