Rajasthan: जयपुर में छात्रसंघ चुनाव की मांग पर अड़ी NSUI, कहा- तारीखों का नहीं हुआ ऐलान तो जारी रहेगा आंदोलन'

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) ने आज (मंगलवार) जयपुर में बड़ा आंदोलन शुरू किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NSUI Protest News

Rajasthan Student Union Election: राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) ने आज (मंगलवार) जयपुर में बड़ा आंदोलन शुरू किया. संगठन के कार्यकर्ताओं ने जयपुर के शहीद स्मारक पर विशाल छात्र सभा का आयोजन किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का कार्यक्रम है.  इस प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और हरीश चौधरी जैसे दिग्गज नेता भी पहुंचे.

छात्रसंघ चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं, तो जारी रहेगा आंदोलन

यह आंदोलन एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में हो रहा है. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव केवल एक चुनावी प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह युवाओं के राजनीतिक, सामाजिक और नेतृत्व कौशल को निखारने का एक महत्वपूर्ण मंच है. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार जानबूझकर छात्रों के अधिकारों की अनदेखी कर रही है. जाखड़ ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार छात्रसंघ चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं करती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

सुरक्षा के कड़े किए हैं इंतजाम

शहीद स्मारक पर आयोजित सभा में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: मजदूरी के पैसे मांगे तो तोड़ दिए पैर! लंगड़ाते हुए थाने पहुंचा मजदूर तो पुलिस ने बचाई जान!

यह भी पढ़ें: Rajasthan: डूंगरपुर के व्यापारियों ने किया बंद का ऐलान, पुलिस हिरासत में ज्वेलर की मौत पर जताया विरोध

Advertisement