Rajasthan: इस घर में अचानक लग जाती है आग, 40 दिन के भीतर परिवार के 3 लोगों की हुई रहस्यमयी मौत

ओमप्रकाश ने बताया कि इन वजह से भूप सिंह के परिवार की ही नहीं बल्कि ग्रामीणों की भी रातों की नींद हराम हो चुकी है. घर के अंदर अचानक आग लगने की यह घटनाएं चौंकाने वाली है. आग लग जाने के बाद भी दिन-रात जलती रहती है. उसे बुझाने के बाद भी वह फिर से भड़कने लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
परिवार ने सारा सामान घर के बाहर रख दिया है

Churu News: चूरू जिले की सादुलपुर तहसील के हमीरवास थाना क्षेत्र के भेंसली गांव में स्थित एक घर में महीने भर में एक के बाद एक तीन मौतें हो चुकी हैं. पिछले करीब एक सप्ताह से ज्यादा समय से लगातार रहस्यमय तरीके से आग लग रही है. इन घटनाओं को लेकर परिवार जहां सदमे में है वहीं गांव के लोग भी दहशत में हैं. एक के बाद एक हो रही मौतों और आग से  परिवार खौफजदा है. पुलिस भी आग लगने की घटना का मौका मुआयना करने आई थी लेकिन वह भी कुछ पता नहीं लगा पाई. 

एक महीने में घर के तीन सदस्यों की हुई मौत 

अब हालात यह हो चुके हैं ग्रामीणों को यहां पहरा देना पड़ रहा है. भेंसली के रहने वाले ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि गांव के भूप सिंह के घर में पिछले महीने की 1 तारीख को दादी की मौत हुई थी. ग्रामीणों ने बताया कि भूप सिंह के घर में बेडरूम, रसोई, कमरों, पशुओं के चारे, नोहरे, संदूक और कपड़ों में भी आग लग रही है. रात को भी अचानक आग लग जाने से गांव के दर्जनों लोग पहरे पर रहते हैं, लेकिन फिर भी आग लग जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि भूप सिंह की 82 वर्षीय दादी कस्तूरी देवी की मौत 1 फरवरी को हुई थीl  उसके बाद 13 दिन बाद उसके 4 वर्षीय बेटे गर्वित की मौत हो गई. उसके 13 दिन बाद 28 फरवरी को उसके दूसरे बेटे 7 वर्षीय अनुराग की भी मौत हो गई. उसके दोनों बेटे अकाल मौत का शिकार हो गए. 

Advertisement

अचानक घर में कहीं भी भड़क जाती है आग 

ओमप्रकाश ने बताया कि इन वजह से भूप सिंह के परिवार की ही नहीं बल्कि ग्रामीणों की भी रातों की नींद हराम हो चुकी है. घर के अंदर अचानक आग लगने की यह घटनाएं चौंकाने वाली है. आग लग जाने के बाद भी दिन-रात जलती रहती है. उसे बुझाने के बाद भी वह फिर से भड़कने लगती है.

Advertisement

आग पर काबू पाने की भी हुई कोशिशें 

गांव के रहने वाले 60 वर्षीय होशियार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 2 ट्रेक्टरों पर पानी स्प्रे करने की मशीन मौके पर लगाई गई है ताकि आग पर तुरंत काबू पाया जा सके. लेकिन इस रहस्यमयी आग लगने का वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. विज्ञान विषय के व्याख्याता राजकुमार बताते हैं कि आग एक रासायनिक प्रक्रिया है, जिसमें ईंधन और ऑक्सीकरण एजेंट प्रतिक्रिया करते हैं. कई ऐसे केमिकल है जो हवा के संपर्क में आने से आग पकड़ लेते हैं. फास्फोरस भी उनमें से एक ऐसा पदार्थ है. लेकिन वहां आग क्यों लग रही है कुछ कह नहीं सकते. 

Advertisement

तांत्रिक बनकर आए पुलिस ने तीन फर्जी तांत्रिकों को किया गिरफ्तार

सादुलपुर हमीरवास थाना अंतर्गत गांव भेसली में लग रही रहस्य मयी आग को बुझाने के नाम पर तांत्रिक बनकर आए तीन पाखंडियों को पुलिस ने धारदार हथियार सहित गिरफ्तार कर एक कार को भी जप्त करने की कार्रवाई की है. थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि पुलिस को दूरभाष पर सूचना मिली कि गांव भेसली की रोही में स्थित एक खेत में भूपसिह के मकान पर कुछ लोग जादू टोना कर रहे हैं जो पाखंडी हैं. 
 

यह भी पढ़ें- भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए चूरू सांसद राहुल कस्वां, चूरू लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव!