Summer Special Train Jaipur: तेज गर्मी की वजह से रेल यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है. वहीं गर्मियों की छुट्टियां होने वाली है. ऐसे में रेल में यात्रियों की भीड़ बढ़ने वाली है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए और यातायात को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर से मुंबई और हावाड़ा के लिए समर स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया गया है. इसके तहत खातीपुरा स्टेशन से मुंबई और हावड़ा के लिए दो समर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन शुरू किया है. यह रेल सेवाएं सीमित अवधि के लिए चलाई जा रही हैं ताकि यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिल सके और भीड़ का बेहतर प्रबंधन हो सके.
मुंबई के लिए त्रि-साप्ताहिक ट्रेन
गाड़ी संख्या 09002/09001, खातीपुरा (जयपुर)–मुंबई सेंट्रल–खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा का संचालन 8 मई से 27 मई 2025 तक किया जाएगा. खातीपुरा से ट्रेन हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को शाम 6:40 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. वापसी में मुंबई सेंट्रल से ट्रेन हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को दोपहर 12:20 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4:40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव बोरीवली, सूरत, वडोदरा, आबूरोड, अजमेर, गांधीनगर जयपुर सहित 20 प्रमुख स्टेशनों पर. 04 सेकंड एसी, 10 थर्ड एसी और 02 पॉवरकार सहित कुल 16 कोच होंगे.
हावड़ा के लिए साप्ताहिक ट्रेन
हावड़ा के लिए साप्ताहिक ट्रेन गाड़ी संख्या 03008/03007, खातीपुरा (जयपुर)–हावड़ा–खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 15 अप्रैल से 3 जून 2025 तक चलाई जा रही है. खातीपुरा से ट्रेन हर मंगलवार सुबह 5:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 3:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में हावड़ा से ट्रेन हर रविवार शाम 6:00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात 11:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी.
ट्रेन का ठहराव पटना, प्रयागराज, इटावा, आगरा कैंट, बांदीकुई, दौसा सहित 22 स्टेशनों पर होगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गर्मियों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए यह विशेष रेल सेवाएं संचालित की जा रही हैं, ताकि लोगों को आरामदायक और सीधी यात्रा का विकल्प मिल सके.
यह भी पढ़ेंः IRCTC New Train: राजस्थान को केंद्र से मिली सौगात, जोधपुर से चलेंगी दो नई ट्रेनें, आज से करवा सकेंगे बुकिंग