नागौर के लिए रविवार का दिन बेहद मनहूस रहा, दो अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. नागौर के अमरपुरा में तड़के बस और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं दूसरी तरफ खींवसर में देर रात 2 बजे के करीब एक जीप चालक ने बाइक पर सवार तीन लोगों को कुचल दिया. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
अमरपुरा बस व ट्रेलर में हुई जोरदार टक्कर
नागौर के निकट अमरपुरा में रविवार सुबह बस व ट्रेलर में आमने सामने की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस व ट्रेलर के परखच्चे तक उड़ गए. इसके साथ ही बस पलटते हुए पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, और घायलों का जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया. 3 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया.
खींवसर में जीप ने 3 बाइक सवार को कुचला
उधर, खींवसर थाना क्षेत्र के बैराथल कलां-शिवपुरा मार्ग पर बैराथल गांव के पास देर रात जीप सवार ने बाइक पर जा रहे मां और उसके दो बेटों को कुचल दिया. तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. खींवसर पुलिस के अनुसार बैराथल कलां निवासी भंवराराम की पत्नी 45 वर्षीय कली देवी व उसके बेटे भोमाराम (25) व गजेन्द्र (10) के साथ खेत में काम करके मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी बैराथल कलां-शिवपुरा मार्ग पर सामने तेज रफ्तार कार ने तीनों को चपेट में ले लिया.
हादसे में गंभीर रूप से घायलों को खींवसर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने भंवराराम को मृत घोषित कर दिया, जबकि कली देवी व गजेन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया. परिजन दोनों को एम्बुलेंस से जोधपुर लेकर जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में दोनों ने भी दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि चालक नशे में था. खींवसर थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि शव खींवसर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है.