Rajasthan: जैसलमेर पहुंचे सनी देओल, इंडो-पाक बॉर्डर पर तनोट माता के किए दर्शन, BSF जवानों संग किया डांस

Sunny Deol Jaisalmer Visit: तनोट माता मंदिर जैसलमेर से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इसकी देखभाल बीएसएफ द्वारा की जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सनी देओल ने जैसलमेर दौरे के दौरान बीएसएफ जवानों संग बॉर्डर मूवी के गाने पर डांस किया.

Rajasthan News: भारत-पाक की सरहद से सटे पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) जिले के विश्वविख्यात मातेश्वरी तनोट राय माता मंदिर (Tanot Mata Temple) में बुधवार को फिल्म अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) पूजा-अर्चना करने पहुंचे. मंदिर में पहुंचने पर BSF के DIG योगेन्द्र सिंह राठौड़ ने उनका स्वागत किया. इसके बाद विधिवत रूप से सनी देओल ने तनोट माता के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. इस दौरान अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म जाट (Jaat) की सफलता के लिए प्रार्थना की. 

तनोट माता मंदिर से गहरा नाता

तनोट माता मंदिर से सन्नी देओल का खास नाता है. उनकी फिल्म बॉर्डर में सबसे पहले तनोट माता मंदिर को दर्शाया गया था और गदर-2 के प्रमोशन के लिए सनी देओल तनोट माता मंदिर आए थे. इसके बाद गदर-2 ने अपार सफलता अर्जित की थी. एक बार पुनः वह अपनी आगामी फिल्म जाट की सफलता के लिए तनोट माता मंदिर पहुंचे, जो कि उनकी तनोट माता के प्रति गहरी आस्था को दर्शाता है.

Advertisement

'जाट' की रिलीज से पहले सनी देओल ने किए तनोट माता के दर्शन.
Photo Credit: NDTV Reporter

'मैं निकला गड्डी ले के..' गाने पर किया डांस

इस मौके पर सनी देओल ने भारत पाक बॉर्डर से सटे तनोट राय मंदिर क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ गदर और बॉर्डर जैसी फिल्मों के देश भक्ति के गानों पर जमकर डांस किया. इसके बाद अभिनेता ने बीएसएफ जवानों के साथ बातचीत की और विषम परिस्थितियों में अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे जवानों की सराहना की. सनी देओल ने कहा, 'देश की प्रथम रक्षा पंक्ति के तौर पर विख्यात सीमा सुरक्षा बल के जवानों की कर्तव्यनिष्ठा पर देश को गर्व है.' अंत में सीमा सुरक्षा बल की भूरि-भूरि प्रशंसा एवं सुभकामनाएं देते हुए, वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए. 

Advertisement

तनोट माता मंदिर जैसलमेर से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इसकी देखभाल बीएसएफ द्वारा की जाती है. 1965 और 1971 के युद्धों के दौरान पाकिस्तान की भीषण गोलाबारी से मंदिर, माता के चमत्कार से सुरक्षित बच गया था.

Advertisement

10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'जाट'

'जाट' मूवी हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू में 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस मूवी को गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है. सनी देओल के साथ इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा खतरनाक खलनायक 'रणतुंगा' के किरदार में नजर आएंगे. खलनायक के किरदार के लिए रणदीप हुड्डा ने अपने बाल बढ़ाए और अपनी बॉडी पर काम किया, ताकि उनका किरदार अधिक खतरनाक दिख सके.

ये भी पढ़ें:- जयपुर में बुलडोजर एक्शन से भड़के प्रताप सिंह खाचरियावास, बोले- 'पहले पुनर्वास और मुआवजा देना जरूरी'

ये VIDEO भी देखें