सुप्रीम कोर्ट ने खाली न्यायाधीश पदों के लिए कि तीन नामों की सिफारिश, राजस्थान के विजय बिश्नोई का नाम भी शामिल

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता में कॉलेजियम की बैठक में रिक्त न्यायाधीशों के पद के लिए जिन तीन नामों की सिफारिश की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Justice Vijay Bishnoi

Supreme Court Justice: देश की सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट में रिक्त न्यायाधीश के पदों को भरने के लिए हाई कोर्ट के तीन न्यायाधीशों के नाम की सिफारिश की गई है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई (Bhushan Ramkrishna Gavai) की अध्यक्षता में कॉलेजियम की आयोजित बैठक में तीन हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीशों के नाम की सिफारिश की गई है. वहीं इसमें खास बात यह है कि तीन नामों में राजस्थान के विजय बिश्नोई का नाम भी शामिल किया गया है. जो वर्तमान में गुवाहाटी हाई कोईट के मुख्य न्यायाधीश है.

सुप्रीम कोर्ट ने इन नामों की सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता में कॉलेजियम की बैठक में रिक्त न्यायाधीशों के पद के लिए जिन तीन नामों की सिफारिश की गई है. उनमें गुजरात मूल के एनवी अंजारिया है जो वर्तमान में कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश है, बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायाधीश एएस चंदुरकर और राजस्थान मूल के विजय बिश्नोई जो वर्तमान में गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश है, इनका नाम शामिल किया गया है. इन तीन नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को दी गई है.

Advertisement

अब इन तीन नामों की सिफारिश में सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति के लिए जल्द ही वारंट जारी किया जाएगा ऐसी उम्मीद जताई जा रही है. वहीं राजस्थान के विजय बिश्नोई के नाम की सिफारिश की जानकारी मिलते ही, पूरे राजस्थान के लोगों में खुशी है.

Advertisement

कौन हैं विजय बिश्नोई

विजय बिश्नोई का जन्म राजस्थान के जोधपुर में 26 मार्च 1964 में हुआ था. वहीं 8 जुलाई 1989 को वह वकील के रूप में रजिस्टर्ड हुए थे. उन्होंने राजस्थान हाई कोर्ट और जोधपुर में क्रेंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण में प्रैक्टिस की. उन्होंने साल 2000-04 तक अतिरिक्त केंद्रीय सरकार के स्थायी वकील के रूप में कार्य किया. इसके अलावा वह राजस्थान सरकार के भी वकील समेत कई विभागों में वकील रहे. वहीं, 8 जनवरी 2013 को वह राजस्थान हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए. जबकि 7 जनवरी 2015 को राजस्थान हाई कोर्ट के स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. इसके बाद वह गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में 5 फरवरी 2024 में शपथ ली.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान 8वीं बोर्ड रिजल्ट में पास नहीं होने वाले छात्रों से मदन दिलावर ने कहा- यह अंत नहीं है... नई शुरुआत का अवसर