विज्ञापन
This Article is From May 26, 2025

राजस्थान 8वीं बोर्ड रिजल्ट में पास नहीं होने वाले छात्रों से मदन दिलावर ने कहा- यह अंत नहीं है... नई शुरुआत का अवसर

राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. 8वीं बोर्ड के कुल परिणाम में  97.24 फीसदी लड़कियां पास हुईं, जबकि 96.14 फीसदी लड़कों ने सफलता हासिल की है.

राजस्थान 8वीं बोर्ड रिजल्ट में पास नहीं होने वाले छात्रों से मदन दिलावर ने कहा- यह अंत नहीं है... नई शुरुआत का अवसर
Madan Dilawar

Rajasthan 8th Board Result: राजस्थान में 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सोमवार (26 मई) को शाम 5 बजे बोर्ड द्वारा ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया गया.  रिजल्ट की घोषणा शिक्षा संकुल, जयपुर से की गई जिसमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ऑनलाइन माध्यम जुड़े. छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं. छात्र अपना डिजिलटल मार्कशीट पर डाउनलोड कर सकते हैं. जो DigiLocker वेबसाइट या ऐप के जरिए हो सकता है. राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा में 96.66 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है.

बताया जा रहा है कि राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. 8वीं बोर्ड के कुल परिणाम में  97.24 फीसदी लड़कियां पास हुईं, जबकि 96.14 फीसदी लड़कों ने सफलता हासिल की है. वहीं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सफल हुए छात्रों को शुभकामनाएं दी है. जबकि जो छात्र 8वीं बोर्ड में पास नहीं कर पाए उन्हें निराश नहीं होने को कहा. उन्होंने छात्रों से कहा यह अंत नहीं है बल्कि नई शुरुआत का अवसर है.

मदन दिलावर ने छात्रों से क्या कहा

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने एक्स पोस्ट में 8वीं बोर्ड के छात्रों से कहा, आज कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हुए हैं. मैं आप सभी को दिल से बधाई देता हूं. आपने कठिक परिश्रम, अनुशासन और समर्पण से यह सफलता प्राप्त की है. यह आपकी शिक्षा यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है, और मैं आशा करता हूं कि आप आगे भी इसी उत्साह और लगन से आगे बढ़ते रहेंगे.

मदन दिलावर ने आगे लिखा, जिन विद्यार्थियों को आपेक्षित परिणाम नहीं मिला है, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि यह अंत नहीं है, बल्कि एक नई शुरुआत का अवसर है. आत्मविश्वास बनाए रखे, कठिन परिश्रम करते रहे- सफलता अवश्य मिलेगी. राजस्थान सरकार आपके उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है और हम शिक्षा के क्षेत्र में नरिंतर सुधार के लिए कार्य कर रहे हैं. आपका भविष्य सुनहरा हो, यही मेरी शुभकामनाएं हैं.

बता दें, राजस्थान 8वीं बोर्ड की परीक्षा 20 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित किया गया है. इस बार 8वीं बोर्ड परीक्षा में के लिए कुल 12,64,618 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए थे.रिजल्ट जारी करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि इस साल 12 लाख 22 हजार 369 विद्यार्थी पास हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 8वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी, जानें आसानी से कैसे चेक करें परिणाम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close