Diwali 2024: उदयपुर में सुरेश रैना ने पत्नी के साथ मनाई दिवाली, देखें खूबसूरत तस्वीरें

सुरेश रैना ने अपने अपने परिवार के साथ उदयपुर में दिवाली सेलिब्रेट की. इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खूबसूरत तस्वीरें भी साझा कीं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुरेश रैना की तस्वीर

Suresh Raina in Udaipur: उदयपुर को पूरी दुनिया में कौन नहीं जानता, वही उदयपुर जिसे झीलों की नगरी के नाम से जाना जाता है. उदयपुर की खूबसूरती देखने दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं. झील किनारे बसे होटल और पैलेस यहां की शोभा पर चार चांद लगाते हैं. यही वजह है कि उदयपुर अब सभी की फेवरेट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. लेकिन अब यहां से एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना अपने परिवार के साथ दिवाली की छुट्टियां मनाने यहां पहुंचे.

Advertisement

सुरेश रैना ने दी बधाई

सुरेश रैना ने उदयपुर की होटल लीला पैलेस में अपनी पत्नी प्रिंयका चौधरी के साथ दिवाली सेलिब्रेट की. उन्होंने अपनी यात्रा की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.

Advertisement

Advertisement

होटल लीला पैलेस में लिया राजस्थानी खाने का जायका

पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह स्वीमिंग पूल में नहाते हुए राजस्थानी खाने का लुत्फ उठाते नजर आ रहे है. वहीं उन्होंने होटल स्टाफ के हॉस्पिटैलिटी से प्रभावित होकर लिखा कि- 'धन्यवाद स्टाफ मैंने यहां जो यादें संजोई वो मैं हमेशा याद रखूंगा.

रैना ने उदयपुर यात्रा के दौरान सज्जनगढ़ स्थित मानसून पैलेस की सुंदरता को निहारा और उसकी खूबसूरत यादों को सोशल मीडिया पर शेयर किया'.

ये भी पढ़ें- जयपुर में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर लग सकता है ग्रहण! बीजेपी विधायक ने विरोध करते हुए कहा- सत्संग होना चाहिए

दीवाली की आतिशबाजी से खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण का स्तर, कागजों तक सीमित रह गए प्रशासन के नियम

Topics mentioned in this article