झुंझुनूं में लिव-इन में रह रही युवती की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतका के ताऊ मक्खन लाल ने बताया कि निकिता लंबे समय से अशोक के साथ रह रही थी, लेकिन अब युवक और उसके परिजन उनसे बातचीत नहीं कर रहे हैं. परिवार का आरोप है कि निकिता की हत्या की गई है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मृतका

Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले के गुढ़ा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती निकिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका निकिता रघुनाथपुरा निवासी अशोक के साथ लिव-इन में रह रही थी. परिजनों ने अशोक और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.

उदयपुरवाटी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर विरोध प्रदर्शन

मृतका के परिवार ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार करते हुए उदयपुरवाटी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. परिजन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं. सूचना पर नवलगढ़ डीएसपी राजवीर सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश कर रहे हैं कि पहले पोस्टमार्टम कराया जाए, जिससे जांच आगे बढ़ सके.

परिवार का आरोप है कि निकिता की हत्या की गई है

मृतका के ताऊ मक्खन लाल ने बताया कि निकिता लंबे समय से अशोक के साथ रह रही थी, लेकिन अब युवक और उसके परिजन उनसे बातचीत नहीं कर रहे हैं. परिवार का आरोप है कि निकिता की हत्या की गई है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल परिसर में जमा हो गई, जिससे हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है.

झुंझुनूं से रवि चौधरी की रिपोर्ट 

यह भी पढ़ें- CMHO दफ्तर बना फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्रों का कारखाना, 6 साल में बने 5,177 फर्जी सर्टिफिकेट