रणथम्भौर के होटल में ऋषिकेश के युवक की संदिग्ध मौत, शव पर मिले चोट के निशान; रोते हुए बहन ने लगाया हत्या का आरोप

Rishikesh Youth Death in Ranthambore Hotel: राजस्थान के रणथंभौर स्थित एक होटल में ऋषिकेश के युवक की संदिग्ध मौत की खबर सामने आई है. युवक होटल में शेफ का काम करता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऋषिकेश के युवक की फाइल फोटो और उसकी बहन.

Rishikesh Youth Death in Ranthambore Hotel: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथम्भौर टाइगर रिजर्व एरिया दुनिया भर के सैलानियों का पसंदीदा जगह है. यहां हमेशा सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है. इस सैलानियों के लिए रणथम्भौर टाइगर रिजर्व एरिया में कई होटले भी है. शुक्रवार को ऐसे ही एक होटल से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई. रणथम्भौर स्थित होटल जाना फॉरेस्ट रिजॉर्ट में काम करने वाले एक कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. होटल में कार्यरत कर्मचारी की मौत की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक ऋषिकेश उत्तराखंड निवासी भारत चौधरी है, जो होटल जाना फारेस्ट रिसोर्ट में शेफ का काम करता था. 

होटल जाना फॉरेस्ट रिसोर्ट में काम करता था भारत

मृतक भारत चौधरी की बहन निशा चौधरी ने बताया कि वो ऋषिकेश उत्तराखंड की रहने वाली है. उनका भाई भारत चौधरी रणथम्भौर स्थित होटल जाना फॉरेस्ट रिजॉर्ट में शेफ के पद पर काम कर रहा था. उसकी भारत से बुधवार रात को आखिरी बार फोन पर बात हुई थी. इस दौरान उसके भाई ने बताया था कि वो होटल जाना फॉरेस्ट रिसोर्ट के काम से खुश नहीं है और वो अपना काम बदलेगा.

Advertisement

होटल वालों ने फोन कर बताया- भाई की तबीयत है खराब

निशा ने बताया कि फोन पर बात करने के बाद भारत ने फोन कट कर दिया और सोने चला गया. उसके बाद निशा ने भारत से बार-बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. उसके अगले दिन गुरुवार को होटल प्रबंधन द्वारा निशा को फोन पर उसके भाई भारत की तबीयत खराब होने की जानकारी दी गई और कहा गया कि भारत आईसीयू में भर्ती है. 

Advertisement

शव पर चोट के निशान, मुंह ने निकल रहा था झाग

होटल प्रबंधन की सूचना पर निशा अपने परिजनों के साथ उत्तराखंड से सवाई माधोपुर पहुंची तो उसके भाई का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ था . निशा ने बताया कि मोर्चरी में रखे उसके भाई के शव पर चोट के निशान मिले ‌है और मुंह से झाग भी निकल रहे थे . वहीं होटल प्रबंधन बार-बार मामले को लेकर झूठ बोल रहा है. जिससे उन्हें अनहोनी का अंदेशा है. 

Advertisement

युवक के शरीर पर चोट के निशान.

बहन ने जताई हत्या की आशंका

निशा ने अपने भाई की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुवे कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं मामले को लेकर कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह का कहना है कि परिजनों द्वारा रिपोर्ट दी गई है. प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि रात को मृतक भारत ने होटल के तीन कर्मचारियों के साथ शराब पार्टी की थी. जिसके बाद सभी सोने के लिए चले गए थे.

बहन की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच

जिसके बाद सुबह भारत सोता ही रहा ओर जब होटल कर्मचारियों द्वारा उसे देखा गया तो वो अचेत अवस्था मे था ,जिस पर होटल कार्मिकों द्वारा भारत को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की बहन निशा की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद मामले में खुलासा हो पाएगा. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

यह भी पढ़ें - हिस्ट्रीशीटर कुलजीत राणा की पीट-पीटकर हत्या; मुंह में ठूंसी पिस्तौल, तलवार और रॉड से किए ताबड़तोड़ वार