अजमेर के गंज इलाके में महिला की संदिग्ध मौत, पानी के टैंक में मिला अर्धनग्न शव

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शव को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिला के शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस.

अजमेर के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह सनसनी फैल गई, जब नगर निगम के कांजी हाउस गोदाम के पास स्थित एक पुराने बंद पड़े मकान के पानी के टैंक में एक महिला का शव मिला. महिला का आधा शरीर पानी में डूबा हुआ था और वह अर्धनग्न अवस्था में थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एम्बुलेंस से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. घटनास्थल के पास शराब का ठेका भी मौजूद है, जिससे यह मामला और अधिक संदिग्ध बन गया है.

रोजाना आती थी महिला शराब लेने

घटनास्थल के पास मौजूद शराब व्यापारी भैरों सिंह ने बताया कि मृतक महिला अक्सर उनकी दुकान पर शराब लेने आया करती थी. कल शाम को भी उसे इलाके में और ठेके के पास देखा गया था. भैरों सिंह ने बताया कि महिला आदतन शराबी थी और खानाबदोश की तरह जीवन व्यतीत करती थी. गुरुवार सुबह जब लोग नगर निगम के गोदाम के पास से गुजरे, तो टैंक में महिला का शव देखकर हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा राज

कोतवाली थाना पुलिस के एएसआई बदरू सिंह ने बताया कि शरुआती जांच में महिला की पहचान लगभग 35 वर्ष की बताई जा रही है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि महिला की मौत हादसे से हुई है या उसके साथ कोई अनहोनी वारदात हुई है. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मृतका के शरीर की अर्धनग्न स्थिति और बंद पड़े मकान में शव मिलने के कारण मामला संदिग्ध माना जा रहा है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा कर पाएगी

यह भी पढ़ें- बारां से शुरू होगा ‘खेलो, सीखो, बढ़ो राजस्थान' अभियान, 8 हजार बच्चों को मिलेगा फायदा