Jaipur News: जयपुर के एक नामचीन स्कूल में स्विमिंग कोच द्वारा 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता स्कूल में स्विमिंग की ट्रेनिंग ले रही थी. आरोप है कि ट्रेनिंग के दौरान कोच अनुचित तरीके से व्यवहार करता था और अश्लील हरकतें करता रहा.
जानकारी के अनुसार आरोपी स्विमिंग कोच अंबरीश शर्मा पिछले 10 साल से इसी स्कूल में पदस्थापित है. पीड़िता का आरोप है कि वह पिछले दो साल से लगातार उसे परेशान कर रहा था. छात्रा ने मानसिक रूप से परेशान होकर अपनी आपबीती मां को बताई, जिसके बाद मां ने स्कूल प्रशासन को शिकायत दी.
''स्कूल प्रशासन ने कोच के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की''
परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद स्कूल प्रशासन ने कोच के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि, शिकायत के बाद कोच ने ट्रेनिंग देना बंद कर दिया.
बजाज नगर थाने में मामला दर्ज
बच्ची के मानसिक रूप से परेशान होने पर मां-बाप ने आखिरकार बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी स्विमिंग कोच अंबरीश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला पोक्सो एक्ट की धाराओं में दर्ज किया गया है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें- SIR मुद्दे पर राजस्थान में घमासान, बीजेपी के BLA को प्रेस कांफ्रेंस में लेकर पहुंचे कांग्रेस MLA रफ़ीक़ खान