सांसदों के निलंबन के विरोध में जोधपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, पूर्व विधायक बोलीं- 'यह अमृत काल 'विषकाल' के समान'

जोधपुर शहर के जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भी कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन दिया, जहां जोधपुर शहर की पूर्व विधायक मनीषा पवार ने बताया कि 'जिस प्रकार से देश में अमृत काल मनाया जा रहा है. यह अमृत काल नहीं विष काल के समान है.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जोधपुर में धरना देतें कांग्रेसी कार्यकर्ता.

Congress Protest against Opposition MPs Suspension: संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को देशभर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (INC) और उसके गठबंधन के दलों की ओर से प्रदर्शन किया गया. इस कड़ी में राजस्थान के जोधपुर में भी जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भी कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. 

जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश जोशी ने बताया कि 'आज भारतवर्ष के लिए यह काला दिन है. जहां लोकतंत्र की रक्षा के लिए जो संसद बनाई गई थी और जिसको लोकतंत्र को जिंदा रखने का काम सौंपा गया था, उन्हें लोकतंत्र के प्रहरियों ने जो इस समय केंद्र की सत्ता में बैठे हैं उन्होंने लोकतंत्र की हत्या करके राजतंत्र को लागू करने का कार्य किया है. लोकतंत्र की आवाज को उठाने वाले सांसदों की आवाज को दबाने के लिए उनका निष्कासन किया है.'

Advertisement

जोधपुर की पूर्व विधायक बोलीं- केंद्र सरकार तानाशाह के रूप में कर रही काम

जोधपुर शहर की पूर्व विधायक मनीषा पवार भी सांकेतिक धरने में शामिल हुईं. जहां उन्होंने बताया कि 'जिस प्रकार से देश में अमृत काल मनाया जा रहा है. जहां यह अमृत काल नहीं विष काल के समान है क्योंकि जो लोकतंत्र के स्तंभ है जो लोकतंत्र को जिंदा रखने का कार्य कर रहे हैं और जो सांसद जनता द्वारा चुनकर जाते हैं, जनता की बात रखते हैं लेकिन वर्तमान की केंद्र सरकार उनके किसी प्रकार के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार नहीं है वह केवल और केवल तानाशाह के रूप में कार्य कर रही है.

Advertisement

पूर्व विधायक मनीष पवार ने आगे कहा कि वर्तमान की केंद्र सरकार सांसदों पर भी तानाशाही रवैया अपना रही है और हम इसका घोर विरोध करते हैं क्योंकि जो सांसद चुनकर जाता है तो उसका यह हक होता है चाहे लोकसभा हो या राज्यसभा हो सवाल पूछने का उनका अधिकार होता है.

पूर्व विधायक ने आगे कहा कि जहां कांग्रेस पार्टी और उसके गठबंधन के सभी दल सांसदों के निलंबन के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जहां हमारी मांग है कि इनका निलंबन को वापस लिया जाए अन्यथा देशभर में संगठित रूप से इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'आपको सरकार में बिठाया है तो फिर...', PCC चीफ डोटासरा ने बीजेपी पर साधा निशाना