राजस्थान की गलियों में बुलेट चलाते दिखी तापसी पन्नू, खाकी वर्दी और काले चश्मे में लगाए गश्त

तापसी पन्नू की मौजूदगी से मंडावा में खासा उत्साह देखने को मिला. शूटिंग स्थल पर स्थानीय लोग और प्रशंसक बड़ी संख्या में जमा हो गए. सैकड़ों ग्रामीणों ने फिल्म की शूटिंग को नजदीक से देखा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तापसी पन्नू

Taapsee Pannu in Rajasthan: बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों राजस्थान में बुलेट की सवारी करती हुई देखी जा रही है. तापसी खाकी वर्दी में काला चश्मा लगाकर मंगलवार (13 जनवरी) को झुंझुनूं की गलियों में गश्त लगाती दिखीं. दरअसल यह बुलेट की सवारी यूं ही नहीं था बल्कि उनकी आने वाली फिल्म ‘घूंघट' की शूटिंग का हिस्सा था. फिल्म में तापसी पन्नू पुलिस थाना बारवाड़ा की इंस्पेक्टर दुर्गा का दमदार किरदार निभा रही हैं.

फिल्म के निर्देशक अनुपम सिन्हा और मकबूल खान के निर्देशन में मंडावा कस्बे के प्रमुख मार्ग पर शूटिंग की गई. शूटिंग झुनझुनवाला हवेली से किशोर भवन होते हुए सर्राफा हवेली तक चली. इस दौरान तापसी पन्नू खाकी वर्दी, आंखों पर काला चश्मा और बुलेट बाइक पर सवार होकर गश्त करते हुए नजर आईं.

दो घंटे चली शूटिंग

शूट किए गए दृश्य में सड़क के दोनों ओर दुकानें लगी हुई थीं और राहगीर सामान्य रूप से आ-जा रहे थे. इसी बीच बुलेट से गुजरती तापसी पन्नू रास्ते में पुलिस की वर्दी पहने महिला कलाकार साक्षी दिवाकर से मिलती हैं. संवाद के दौरान तापसी उनसे पूछती हैं “क्या कुछ चल रहा है?” और फिर उन्हें बुलेट पर बैठने का इशारा करती हैं. इसके बाद दोनों कलाकार बुलेट पर सवार होकर चारों ओर नजर रखते हुए आगे बढ़ जाती हैं. इस सीन की शूटिंग करीब दो घंटे तक चली, जिसमें कई बार एक्शन-कट-ओके के साथ रीटेक किए गए.

लोगों में उत्साह

तापसी पन्नू की मौजूदगी से मंडावा में खासा उत्साह देखने को मिला. शूटिंग स्थल पर स्थानीय लोग और प्रशंसक बड़ी संख्या में जमा हो गए. सैकड़ों ग्रामीणों ने फिल्म की शूटिंग को नजदीक से देखा. फिल्म ‘घूंघट' में तापसी पन्नू का यह सख्त, आत्मविश्वासी और एक्शन से भरपूर पुलिस अधिकारी का अवतार दर्शकों के लिए खास आकर्षण माना जा रहा है. खाकी वर्दी में उनका गंभीर और दमदार अंदाज शूटिंग के दौरान सभी का ध्यान खींचता रहा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः हर्षा रिछारिया छोड़ेगी धर्म का काम, क्यों कहा- 'धर्म पर चल कर केवल मिली उधारी... लाखों का कर्ज'