Rajasthan Paper Leak: पेपर लीक के मास्टरमाइंड समेत 5 आरोपियों को कोर्ट में पेशी का आदेश जारी, नहीं आए तो संपत्ति होगी कुर्क

Rajasthan: द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में कोर्ट ने आरोपी सुरेश ढाका, जोगेंद्र सारण, प्रदीप, सुरेश विश्नोई और नेताराम के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Paper Leak Case: राजस्थान में शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. कोर्ट ने इन आरोपियों को 6 फरवरी तक हाजिर होने का आदेश जारी किया है. द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती (2nd Grade Teacher Recruitment) पेपर लीक मामले में कोर्ट ने आरोपी सुरेश ढाका, जोगेंद्र सारण, प्रदीप, सुरेश विश्नोई और नेताराम के खिलाफ नोटिस जारी किया है. इन्हें कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए हैं. ऐसा नहीं होने पर आरोपियों की संपत्ति कुर्क होगी. बता दें कि इसी साल मार्च में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने सुरेश ढाका के भाई कमलेश ढाका को जयपुर से गिरफ्तार किया था. कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक मामले में वांटेड होने के चलते कमलेश की गिरफ्तारी हुई थी. 

सुरेश ढाका को भगौड़ा घोषित कर चुकी है अदालत

पेपर लीक के इस मामले में पुलिस को कुख्यात सुरेश ढाका सहित कई आरोपियों की तलाश है. उन्हें अदालत ने भगौड़ा घोषित किया है. इस मामले में ईडी ने भी मनी लॉड्रिंग को लेकर भी कार्रवाई की थी. ऐसे में उदयपुर की कोर्ट से दोनों मामले ईडी कोर्ट में स्थानांतरित हुए थे.

Advertisement

मास्टरमाइंड सुरेश ढाका के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले

पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड सुरेश ढाका के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. सभी मामले राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती, सीएचओ भर्ती, जेईएन भर्ती और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक से जुड़े हुए हैं. इतना ही नहीं, पुलिस ने पेपर लीक मामले के आरोपी सुरेश ढाका को पकड़ने के लिए लाख रुपये का इनाम भी रखा है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः भजनलाल सरकार में मंत्री ही नहीं, इन 30 हजार पदों पर भी है नेताओं की निगाह, लगा रहे दिल्ली तक दौड़

Advertisement