Rajasthan News: रींगस के सरकारी स्कूल में शिक्षक आपस में भिड़े, प्रिंसिपल पर भी मारपीट का आरोप

पीड़ित शिक्षक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मारपीट में खुद प्राचार्य विजय गुप्ता भी शामिल थे, जिन्होंने उनका मुंह बंद किया और बाकी शिक्षकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घायल शिक्षक श्रवण सिंह थोरी

Sikar News: रींगस उपखंड के सबसे बड़े पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उस समय शर्मनाक दृश्य देखने को मिला जब भामाशाह सम्मान समारोह के तुरंत बाद शिक्षकों के बीच विवाद हो गया. समारोह में टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने को लेकर असहमति इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. विद्यालय के कृषि विज्ञान व्याख्याता श्रवण सिंह थोरी ने आरोप लगाया कि विद्यालय के प्राचार्य विजय गुप्ता सहित कुछ अन्य अध्यापकों ने उनके साथ मारपीट की.

शिक्षक श्रवण सिंह थोरी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के बाजार के लोग विद्यालय के पास जमा हो गए और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलने पर रींगस थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक अधिकतर स्टाफ फरार हो चुका था. मौके पर केवल एक अध्यापिका और एक अध्यापक मौजूद थे, जो विद्यालय को ताला लगाकर जाने वाले थे.

पीड़ित शिक्षक का आरोप, प्रिंसिपल भी थे शामिल

पीड़ित शिक्षक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मारपीट में खुद प्राचार्य विजय गुप्ता भी शामिल थे, जिन्होंने उनका मुंह बंद किया और बाकी शिक्षकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. पीड़ित शिक्षक का यह भी कहना है कि मारपीट करने वाले सभी लोग भाग गए.

प्राचार्य और अन्य अध्यापकों का पक्ष

जब एनडीटीवी की टीम मौके पर पहुंची तो कुछ अध्यापकों ने सफाई दी कि यह झगड़ा बच्चों के बीच हुआ था और पीटीआई उन्हें समझा रहे थे. वहीं, प्राचार्य विजय गुप्ता ने कहा कि वह तो दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर छुट्टी के बाद विद्यालय से निकल चुके थे और उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी. हालांकि, घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-  'सिंगल बेडरूम के घर में 80 लोगों के वोट दर्ज' राहुल गांधी ने लगाया 'वोट चोरी' का आरोप, गहलोत ने क्या कहा ?