राजस्थान के माउंट आबू में तापमान जमाव बिंदु से नीचे, जानें प्रदेश में कहां-कहां होने वाली है बारिश

राजस्थान के पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में मंगलवार (19 दिसंबर) को लगातार तीसरे दिन न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहा. वहीं कई जिलों में बारिश होने की संभावना भी बन रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Rajasthan Cold Wave: राजस्थान में ठंड का कहर दिखने लगा है. यहां तापमान लगातार नीचे गिरता जा रहा है. वहीं राजस्थान के पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में मंगलवार (19 दिसंबर) को लगातार तीसरे दिन न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहा और पारा एक डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. यही नहीं यहां मैदानी इलाकों में और वाहनों के शीशों पर बर्फ की परतें जमी हुई दिखी. हालांकि, पर्यटक स्थल पर पहुंचे सैलानियों ने गर्म कपड़ों में चहल-कदमी करते सर्दी के मौसम का आनंद उठाते नजर आये.

फतेहपुर में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान

राज्य के अन्य स्थानों पर रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. मंगलवार सुबह सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चूरू में यह 4.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी और भीलवाड़ा में 6.4-6.4 डिग्री, वनस्थली में 7.7 डिग्री सेल्सियस, डबोक (उदयपुर) में 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार इस दौरान राज्य के बारां के अंता में 8.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.4 डिग्री, अलवर में 9.2 डिग्री सेल्सियस, राजधानी जयपुर में नौ डिग्री सेल्सियस न्यूनतम दर्ज किया गया.

Advertisement

इस दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से 26.1 डिग्री सेल्सियस तक रहा.

Advertisement

बारिश की भी है संभावना

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 22 दिसंबर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग एवं शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. शेष भागों में बारिश की संभावना काफी कम है.

उन्होंने बताया कि 23-24 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने एवं राज्य के अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.

Topics mentioned in this article