Weather Alert: राजस्थान में गिरा पारा, बढ़ी सर्दी; मौसम विभाग का नया अपडेट 

Weather Alert: राजस्थान में ठंड बढ़ने लगी है. अब दिन में हल्की ठंड महसूस की जा रही है. शाम होते ही मौसम ठंड हो जाता है और दिन में गर्मी पड़ने लगती है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Weather Alert: दीपावली के बाद राजस्थान का मौसम बदल गया. तापमान तेजी से गिरने लगा है. कुछ क्षेत्रों में गलन का एहसास होने लगा. मौसम विभाग के अनुसार आगामी सप्ताह के बाद से राजस्थान का पारा और गिर जाएगा. कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी. आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सर्दी शुरू होते ही गर्म कपड़े निकालने लगे हैं. अभी से ही लोग सर्दी के गर्म कपड़े निकालने लगे हैं. धूप दिखने लगी है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले सप्ताह के बाद गलन पड़ने की पूरी उम्मीद है. 

राजस्थान का AQI 150  के पार पहुंचा 

दिवाली के बाद हवा में प्रदूषण का जहर घुल गया है. राजस्थान का AQI 150 से अधिक दर्ज किया गया है. जयपुर के कुछ शहरों में AQI 300 के पार पहुंच गया है. दीपावली पर प्रशासन तैयारियां पूरी कर ली है, जिससे प्रदूषण ने बढ़े. लेकिन, कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है. 

Advertisement

इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने KBC में सांवलिया सेठ पर पूछा प्रश्न? अनुश्री सही जवाब देकर जीत गईं 6.40 लाख

Advertisement