Rajasthan Weather Update: गलन से ठिठुरा राजस्थान, कई जिलों में छाया घना कोहरा, कल से नया पश्चिमी विक्षोभ बढ़ाएगा परेशानी

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में लगातार बढ़ रहे गलन और कोहरे से लोग काफी परेशान है. लोगों को कहीं आने जाने में समस्या हो रही है. खराब मौसम के चलते कई विमान रद्द कर दिए गए, साथ ही ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी पर पहुंच रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan Weather News: राजस्थान में मौसम ने करवट ली है. लगातार पारा गिरने से गलन बढ़ रही है. कोहरा बढ़ने से लोगों को यात्रा करने में भी असुविधा हो रही है. वाहनों की रफ्तार धीमी होने के चलते लोग अपने निर्धारित समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं कई विमान भी रद्द कर दिए गए हैं. ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है. बीते दिन राज्य का सबसे कम पारा माउंट आबू में दर्ज किया गया था जो 1.5 डिग्री रहा. इस दौरान सबसे अधिक पारा संगरिया हनुमानगढ़ में दर्ज किया गया जो कि 13.7 डिग्री सेल्सियस रहा. 

कोहरे के चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पड़ा असर

लगातार बढ़ती ठंड से कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है, साथ ही कुछ ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट हैं. वहीं कोहरे की वजह से फ्लाइटें चाहे तो देरी हो रही है या फिर उड़ान भरने के समय उसे डायवर्ट किया जा रहा है. दिल्ली, लखनऊ और चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कोहरा छते ही फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया जाता है. जिससे जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों का जमावड़ा लग जाता है. लेकिन यहां यात्रियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया जाता है.दिल्ली जाने वाली 12 फ्लाइटों को जब डायवर्ट कर जयपुर लाया गया तो ड्यूटी आवर्स खत्म के चलते पायलट फ्लाइट्स को छोड़ कर रवाना हो गए और यात्रि दिल्ली जाने के लिए परेशान होते रहे.

Advertisement

ठंड बढ़ने के आसार

घने कोहरे की वजह से दो दिन के भीतर जयपुर में कई उड़ाने रद्द हुई हैं. दिल्ली में ज्यादातर उड़ानों के मार्ग परिवर्तित करने पड़े क्योंकि पायलटों को कम दृश्यता की स्थिति में विमान उड़ाने के लिए प्रशिक्षित नहीं किया गया था. साथ ही मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मावठ के बाद सर्दी में और अधिक सख्ती दिख सकती है. हालांकि घने कोहरे से राहत मिल सकती है, जिससे विजिबिलटी सही होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कौन हैं लंदन रिटर्न नौक्षम चौधरी, जो हरियाणा से राजस्थान आकर बनी विधायक, अब बन सकती हैं मंत्री

Advertisement