Cold In Rajasthan: राजस्थान के अनेक इलाकों में सर्दी का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में सबसे कम 3.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा. जैसे-जैसे जनवरी बीत रही है राज्य में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी तो हुई है. लेकिन अभी सर्दी जारी रहेगी.
इसके अनुसार, शुक्रवार की सुबह तक बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 3.9 डिग्री, नागौर में 5.4 डिग्री, सीकर व चूरू में 7.0 डिग्री, संगरिया में 7.3 डिग्री, पिलानी में 7.6 डिग्री, बीकानेर में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग ने बताया, गिर सकता है पारा
विभाग के अनुसार, राज्य में आगामी एक सप्ताह के दौरान मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है. वहीं उत्तरी हवाओं के प्रभाव से आगामी एक-दो दिन में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की प्रबल संभावना है. साथ ही अगले कुछ दिन राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्य कोहरा छाए रहने की भी सांभावना है.
भरतपुर में बारिश से गिरा तापमान
पिछले 24 घंटे में यानि गुरुवार को प्रदेश में कई जगह हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार भरतपुर में 2.0 मिमी और टोडाभीम और बयाना में 1 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा कई जगह और बूंदाबांदी भी हुई. इस दौरान प्रदेश में न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें -पूर्व MLA बलजीत यादव के 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी, जयपुर समेत तीन जिलों में चल रही कार्रवाई