जोधपुर जिले में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार रविवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग के जोधपुर-बालेसर खंड पर श्रद्धालुओं को ले जा रहा टेंपो अनाज की बोरियों से भरे ट्रक से टकरा गया. श्रद्धालु टेंपो में गुजरात से रामदेवरा बाबा के दर्शन करने जा रहे थे.
20 श्रद्धालु जा रहे थे रामदेवरा
यह दुर्घटना खारी बेरी गांव के पास हुई. बालेसर के थाना प्रभारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि गुजरात के बनासकांठा और धनसुरा इलाके से लगभग 20 तीर्थयात्रियों को लेकर रामदेवरा जा रहे टेंपो को विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.
14 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
भाटी ने कहा, "तीन महिलाओं और तीन अन्य की मौके पर ही मौत हो गई. उनके शव बालेसर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिए गए हैं. 14 घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया." मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: जयपुर में घर में घुसा लेपर्ड, लोगों ने जमीन पर पटककर पैरों से दबाया