Rajasthan: जयपुर के चोमूं में भयानक हादसा, दो कारों की टक्कर में मां और उसकी दो बेटियों समेत 3 की हुई मौत 

Accident In Chomu: पुलिस के अनुसार, किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मलिकपुर के बाबूलाल यादव सोमवार सुबह अपने परिवार के साथ निकले थे. उनकी कार, सामने से आ रही कार से टकरा गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Accident In Chomu Jaipur : जयपुर में सोमवार को सड़क हादसे में एक महिला व उसकी दो बेटियों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हादसे में दो और अन्य घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार हादसा सोमवार सुबह चोमूं-रेनवाल राजमार्ग पर दो कारों की आमने सामने की टक्कर के कारण हुआ. इससे वहां भारी जाम लग गया. क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया गया जिसके बाद यातायात बहाल हो सका.

दो कारों की आमने-सामने की हुई टक्कर

रेनवाल के थाना प्रभारी देवेंद्र चावला ने बताया कि हरसोली ईंट भट्टे के पास दो कारों के बीच टक्कर हुई. इस दुर्घटना में सभी घायलों को दो एंबुलेंस की मदद से जयपुर के रेनवाल उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें चौमूं रेफर कर दिया गया. चोमू पुलिस ने बताया कि किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मलिकपुर के बाबूलाल यादव सोमवार सुबह अपने परिवार के साथ निकले थे. उनकी कार, सामने से आ रही कार से टकरा गई.

Advertisement

एक की अस्पताल में, दो की मौके पर हुई मौत 

पुलिस ने बताया कि कार में सवार बाबूलाल यादव की पत्नी जमना देवी (48) और उनकी बेटी शिमला (26) की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार बाबूलाल यादव, उनका बेटा सुनील और दो बेटियां राजू और लक्ष्मी घायल हो गए. इलाज के दौरान लक्ष्मी (20) की भी मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें -