भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा को मुख्यमंत्री भजनलाल पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया है. थानाधिकारी ने सोशल मीडिया पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ टिप्प्पणी की थी, जिसके बाद सोमवार को एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक भीलवाड़ा शहर के प्रतापनगर थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर महावीर प्रसाद मीणा ने अपने थाने के व्हाट्सएप ग्रुप में मुख्यमंत्री भजनलाल के जयपुर के थाने में आकस्मिक निरीक्षण पर मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की थी. थानेदार ने सोशल मीडिया थाने के सोशल मीडिया ग्रुप में लिखा, “थाने के बाहर काफिला रोक कर संत्री, डीओ या मौजूद स्टाफ से सिर्फ कंधे पर हाथ रखकर इतना बोलते सब ठीक है " ड्यूटी कैसी चल रही है " आपकी समस्याओं के बारे में सुना और मैं जानता हूं जल्दी आपकी जरूरी मांगें प्रमोशन वाला काम पूरा करवाऊगा..
थाने के व्हाट्सएप ग्रुप पर थानाधिकारी द्वारा सीएम के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल होते ही भाजपार जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कड़ी आपत्ति दर्ज की. मामले पर भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने संज्ञान लेते हुए प्रताप नगर थाना अधिकारी महावीर प्रसाद मीणा को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करेंगे आंच-प्रतापनगर थाना प्रभारी द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले की जांच भीलवाड़ा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा करेंगे जहां जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने विमल सिंह को जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं.