विज्ञापन
Story ProgressBack

थानेदार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर की थी अभद्र टिप्पणी, अब SP ने किया सस्पेंड

हाल ही में सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर के एक थाने में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए थे, जिस पर भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थानाधिकारी ने थाने के व्हॉट्सएप ग्रुप पर मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी.

Read Time: 3 min
थानेदार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर की थी अभद्र टिप्पणी, अब SP ने किया सस्पेंड
निलंबित थानेदार महावीर प्रसाद मीणा

भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा को मुख्यमंत्री भजनलाल पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया है. थानाधिकारी ने सोशल मीडिया पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ टिप्प्पणी की थी, जिसके बाद सोमवार को एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया है.

हाल ही में सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर के एक थाने में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए थे, जिस पर भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थानाधिकारी ने थाने के व्हॉट्सएप ग्रुप पर मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक भीलवाड़ा शहर के प्रतापनगर थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर महावीर प्रसाद मीणा ने अपने थाने के व्हाट्सएप ग्रुप में मुख्यमंत्री भजनलाल के जयपुर के थाने में आकस्मिक निरीक्षण पर मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की थी. थानेदार ने सोशल मीडिया थाने के सोशल मीडिया ग्रुप में लिखा, “थाने के बाहर काफिला रोक कर संत्री, डीओ या मौजूद स्टाफ से सिर्फ कंधे पर हाथ रखकर इतना बोलते सब ठीक है " ड्यूटी कैसी चल रही है " आपकी समस्याओं के बारे में सुना और मैं जानता हूं जल्दी आपकी जरूरी मांगें प्रमोशन वाला काम पूरा करवाऊगा.. 

थानाधिकारी ने लिखा, बस एक वाक्य और 5 मिनट में सवा लाख का पुलिस बेड़ा इनका कायल हो जाता सोशल है, मीडिया इनकी तारीफों से भर जाता है, लेकिन हमने रोजनामचा और हाजिरी वाला XXX काम करके फजीहत करवा दी”

थाने के व्हाट्सएप ग्रुप पर थानाधिकारी द्वारा सीएम के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल होते ही भाजपार जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कड़ी आपत्ति दर्ज की. मामले पर भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने संज्ञान लेते हुए प्रताप नगर थाना अधिकारी महावीर प्रसाद मीणा को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करेंगे आंच-प्रतापनगर थाना प्रभारी द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले की जांच भीलवाड़ा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा करेंगे जहां जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने विमल सिंह को जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें-राजस्थान के 7 शहरों से अयोध्या के लिए बस सेवा होगी शुरू, स्पेशल ट्रेन और 1 अप्रैल से हवाई सेवा भी होगी संचालित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close