Rajasthan: ऑन ड्यूटी कांस्टेबल की हत्या करने वाले आरोपी की हुई पहचान, सरकार पीड़ित परिवार को देगी 1.35 करोड़ रुपए की सहायता

सिरोही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को सिरोही के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के लौटाना गांव में महाशिवरात्रि के पर्व पर मन्दिर में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा था.इस दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया और अज्ञात बदमाशों के हमले में कांस्टेबल निरंजन सिंह की मृत्यु हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Murder of Police Constable: राजस्थान के सिरोही जिले में दो पक्षों के बीच झड़प के दौरान शुक्रवार को एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है. वहीं, राज्य सरकार ने विशेष सहायता पैकेज की घोषणा की है, जिसके तहत विभागीय परिलाभों सहित कुल 1.35 करोड़ रुपये कांस्टेबल के परिवार को मिलेंगे.

सिरोही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को सिरोही के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के लौटाना गांव में महाशिवरात्रि के पर्व पर मन्दिर में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा था.इस दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया और अज्ञात बदमाशों के हमले में कांस्टेबल निरंजन सिंह की मृत्यु हो गई.

पुलिस ने 8 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार 

एक बयान के मुताबिक, सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि इस संबंध में पुलिस द्वारा 7-8 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उनके अनुसार, प्रवीण गरासिया नामक शख्स की पहचान मुख्य आरोपी के तौर पर हुई है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

नागौर जिले के गोटन के रहने वाले मृतक पुलिस कांस्टेबल निरंजन सिंह 3 साल से स्वरूपगंज में तैनात थे. आधिकारिक बयान के अनुसार, सीएम भजनलाल शर्मा ने कांस्टेबल निरंजन सिंह की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

सरकार ने की 1.35 करोड़ रुपए राहत की घोषणा 

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कांस्टेबल निरंजन के एक आश्रित को सरकारी नौकरी सहित परिवार को विशेष आर्थिक सहायता पैकेज प्रदान करने की घोषणा की, जिसके तहत अन्य विभागीय परिलाभों सहित कुल 1.35 करोड़ रुपए मृतक कांस्टेबल के परिवार को प्राप्त होंगे.

राज्य सरकार की ओर घोषित विशेष आर्थिक पैकेज में मृतक आश्रित को उसके गृह जिले अथवा पदस्थापन क्षेत्र में एमआईजी श्रेणी का आवास, छात्रवृत्ति, बिजली कनेक्शन इत्यादि के लिए कुल 20 लाख रुपए की विशेष आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल आज, 10 से 12 मार्च तक नहीं खरीद सकेंगे पेट्रोल-डीजल

Advertisement