Rajasthan Petrol Pump Operators strike: राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों के आह्वान के बाद आज यानी 10 मार्च से प्रदेश के पेट्रोल पंप बंद का बड़ा असर दिख सकता है. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. बता दें, हड़ताल के ऐलान के बाद शनिवार को कई जिलों में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए गाड़ियों की लाइन देखी गईं.
8 मार्च को हुई बैठक में हुई थी चर्चा
8 मार्च को राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा आयोजित एक वर्चुअल बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने सहित ऑयल कंपनियों द्वारा पिछले 7 सालों से डीलर कमीशन में बढ़ोतरी नहीं करने और ल्यूब ऑयल एवं प्रीमियम प्रॉडक्ट की जबरन आपूर्ति करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में सभी जिलों के अध्यक्ष, सचिव और आरपीडीए कार्यकारिणी उपस्थित थे.
हड़ताल से पहले राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के लिए मारामारी, पंपों पर जुटी लोगों की भीड़
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) March 9, 2024
पूरी खबर पढ़ें - https://t.co/vpmtEaWqOL#petrolpumpstrike #RajasthanNews #viralvideo #petrolprice #ndtvrajasthan pic.twitter.com/e3UbPCmurS
10 मार्च से 12 मार्च तक पेट्रोल पंपों से बंद रहेगी बिक्री
बैठक में उक्त विषयों पर चर्चा के बाद यह प्रदेशव्यापी हड़ताल करने का ऐलान किया गया. यह हड़ताल कल यानि की रविवार 10 मार्च 2024 सुबह 6 बजे से शुरू होकर 12 मार्च की सुबह 6 बजे तक रहेगी. इस दौरान प्रदेश का कोई भी डीलर किसी भी प्रकार की खरीद-बिक्री नहीं करेगा.
11 मार्च को जयपुर में निकाली जाएगी मौन रैली
सोमवार 11 मार्च को दोपहर 12 बजे जयपुर के स्टैच्यू सर्किल से सचिवालय तक डीलर्स की एक मौन रैली भी निकाली जाएगी. इस आशय का पत्र भी पेट्रोलियम एसोसिएशन ने जारी कर दिया है. इस पत्र पर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी के हस्ताक्षर के साथ जारी हुई है.
नो सेल, नो परचेज हड़ताल का ऐलान
राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर कल प्रदेश के पेट्रोल पंप संचालकों की “नो सेल, नो परचेज" हड़ताल रहेगी. इसी के तहत सीकर जिले में भी पेट्रोल पंप संचालक कल सांकेतिक रूप से अपने पेट्रोल पंप बंद रख सरकार के सामने अपना विरोध दर्ज करवाएंगे. वहीं, सोमवार 11 मार्च पेट्रोलियम डीलर्स सचिवालय कूच करेंगे.