?im=Resize=(1230,900))
IAS RAS Transfer List: राजस्थान में प्रशासनिक अधिकारियों के (Administrative reshuffle again in Rajasthan) फेरबदल का सिलसिला जारी है. विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद बनी भजनलाल शर्मा सरकार ने अभी तक कई बार अधिकारियों के तबादले किए. अब शनिवार 9 मार्च को राजस्थान सरकार ने फिर से अधिकारियों का तबादला किया है. शनिवार को कर्मिक विभाग ने 2 IAS अधिकारियों सहित 50 RAS अधिकारियों का तबादला किया है. कर्मिक विभाग की ओर से इसकी चिट्ठी जारी कर दी गई है. यहां आप प्रशासनिक फेरबदल की पूरी लिस्ट देख सकेंगे.
कोटा विकास प्राधिकरण के आयुक्त बने अभिषेक खन्ना
शनिवार को जारी हुई लिस्ट के अनुसार 2018 बैच के IAS अभिषेक खन्ना को कोटा विकास प्राधिकरण का आयुक्त बनाया गया है. अभिषेक अभी नगर विकास न्यास भीलवाड़ा के सचिव थे. इसके साथ-साथ 2019 बैच के IAS ललित गोयल को नगर विकास न्यास भीलवाड़ा का सचिव बनाया गया है. ललित अभी तक अजमेर जिला परिषद के सीईओ पद की जिम्मेवारी निभा रहे थे.

राजस्थान में दो आईएएस अफसरों का तबादला.
50 RAS अधिकारियों का तबादला
इसके अलावा 50 आरएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. नवनीत कुमार को अतिरिक्त आयुक्त इंडस्ट्रियल कॉरिडोर जयपुर के पद पर जिम्मेदारी दी गई है. वहीं जितेंद्र सिंह नरुका को जैसलमेर नगर विकास न्यास सचिव के पद पर अहम जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा प्रतिभा देवठिया को अतिरिक्त जिला कलेक्टर से अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के पद पर नियुक्त किया गया है.
देखें 50 RAS अफसरों के तबादले की पूरी लिस्ट


