गहलोत सरकार के आखिरी 6 महीनों के फैसलों की होगी समीक्षा, कुछ ही देर में शुरू होगी बैठक 

चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर यह आरोप लगाती रही है कि उनकी सरकार के आखिरी दिनों में उन्होंने मतदाताओं को लुभाने के लये खूब फैसले लिए. उनको फ्रीबीज भी कहा गया. अब भाजपा कांग्रेस सरकार के आखिरी 6 महीनों की समीक्षा कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Politics: राजस्थान की भजनलाल सरकार पिछली अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार द्वारा आखिरी 6 महीने में लिए गए निर्णयों की समीक्षा करेगी. इसके लिए आज सचिवालय में 2 बजे कैबिनेट सब कमेटी की बैठक होगी जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर करेंगे.

चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर यह आरोप लगाती रही है कि उनकी सरकार के आखिरी दिनों में उन्होंने मतदाताओं को लुभाने के लये खूब फैसले लिए. उनको फ्रीबीज भी कहा गया. अब भाजपा कांग्रेस सरकार के आखिरी 6 महीनों की समीक्षा कर रही है. 

इस बैठक के एजेंडे में यूडीएच के ऐसे प्रकरणों को रखा गया है. जिन पर आचार संहिता से कुछ दिन पूर्व निर्णय लिए थे. कहा जा रहा है कि यह प्रकरण सामाजिक और अन्य संस्थाओं को भूमि आवंटन से जुड़े हैं. बैठक मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के संयोजन में होगी और उनके साथ मंत्री जोगाराम पटेल,सुमित गोदारा,डॉक्टर मंजू बाघमार भी शामिल होंगी.

(बैठक के बाद खबर को अपडेट किया जायेगा)