नहाने गई थी विवाहिता बाथरूम में मिली बेहोश, अस्पताल में डाक्टर ने मृत घोषित किया

सब इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को मृतका नहाने के लिए घर के बाथरूम में गई थी, लेकिन बाथरुम से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने गेट तोड़कर देखा तो महिला बेहोश पड़ी थी. परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र की गोविंद नगर कॉलोनी में सोमवार को बाथरूम में नहाने गई एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. बाथरूम में नहाने गई विवाहिता जब काफी देर बाद बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर देखा तो विवाहिता बाथरूम की फर्श पर बेहोश मिली. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल से विवाहिता की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर स्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मृतका के मायके पक्ष को मामले से अवगत कराने के बाद मामले की जांच में जुट गई है. 

रिपोर्ट के मुताबिक बाथरूम में बेहोश मिली गोविंद नगर निवासी 27 वर्षीय विवाहिता आशा पत्नी अतुल ठाकुर को आनन-फानन में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद विवाहिता को मृत घोषित कर दिया. विवाहिता की मौत को संदिग्ध मानते हुए अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

सब इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को मृतका नहाने के लिए घर के बाथरूम में गई थी, लेकिन बाथरुम से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने गेट तोड़कर देखा तो महिला बेहोश पड़ी थी. परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

विवाहिता की मौत को संदिग्ध मानते हुए परिजनों ने मामले की तहरीर पर पुलिस को दी. अस्पताल पहुंची पुलिस ने विवाहिता की मौत को संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-डीडवाना : घर में अकेला पाकर 53 साल के अधेड़ ने नाबालिग के साथ किया रेप, गर्भवती होने के बाद हुआ खुलासा

Advertisement