चूरू में पारा 40 के पार कर, जानिए कब होगी मानसून की दस्तक 

राजस्थान में मानसून ने अपने तेवर दिखने शुरू कर दिए है. राज्य का सबसे गर्म जिला चूरू है. जिसका अब तापमान 40 डिग्री से भी ऊपर जाने लगा है. ऐसे में जिलेवासियों के लिए दिक्कते बड़ने लगी है .

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
चूरू में गर्मी के हाल से बेहाल किसान

राजस्थान में इस बार फिर से गर्मी अपने चरम पर है. मानसून के कमजोर होते ही राज्य में दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. सितंबर महीने में दिन में तेज धूप हो रही है. हाल यह है कि प्रदेश के लगभग 10 शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच जाता है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं दिख रही.

गर्मी को देखते हुए आम लोग दोपहर को निकलना कम ही पसंद कर रहे हैं. वहीं, गर्मी से बचने के लिए चूरूवासी पेयजल और अन्य शीतल पेय का सहारा ले रहे हैं. बारिश नहीं होने से किसान की हालत और भी बदहाल हो गई है, जिससे किसानों की फसल चौपट होने की कगार पर है. 

रिपोर्ट के मुताबिक चूरू में लगातार गर्मी का टॉर्चर जारी है. पारा 40 डिग्री के पास चल रहा है. ऐसे में गर्मी से चूरू के लोग बेहद परेशान हैं. जैसे-जैसे दिन चढ़ता है वैसे-वैसे ही तापमान बढ़ता है. गर्मी को देखते हुए आम लोग दोपहर को निकलना कम ही पसंद कर रहे हैं. वहीं, गर्मी से बचने के लिए चूरूवासी पेयजल और अन्य शीतल पेय का सहारा ले रहे हैं. बारिश नहीं होने से किसान की हालत और भी बदहाल हो गई है, जिससे किसानों की फसल चौपट होने की कगार पर है. 

गौरतलब है राज्य के पश्चिमी जिलों में तापमान लगभग 36 डिग्री के आसपास है. सोमवार को राजधानी जयपुर में दिन में तेज धूप रही, लेकिन शाम तक ठंडी बयार बहने लगी. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर में दिनभर तेज धूप रही. वहीं, वेस्टर्न विंड के कारण आम जान को उमस से थोड़ी राहत मिल सकी. 

इसे भी पढ़े: राजस्थान में मानसून की दस्तक, मौसम विभाग ने जयपुर समेत कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

Advertisement

Topics mentioned in this article