घर की महिलाओं ने दिखाई दिलेरी, लूटने से बचा डॉक्टर का परिवार; सास-बहू ने छीना बंदूक फिर...

राजस्थान के कोटा में शुक्रवार को एक बदमाश डॉक्टर के घर में दिनदहाड़े लूटपाट करने पहुंचा था. लेकिन डॉक्टर की पत्नी और बहू ने ऐसी हिम्मत दिखाई कि बदमाश उलटे पैर लौट भागा.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
डकैती करने आए बदमाश को भगाने वाली सास-बहू.

घर की महिलाओं की दिलेरी से एक डॉक्टर का परिवार लूटने से बच गया. मामला राजस्थान के कोटा शहर का है. जहां दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में स्थित डॉक्टर रमेश चंद्र गुप्ता के घर पर एक बदमाश बंदूक लेकर घूस गया था. बदमाश ने महिलाओं को बंदूक दिखाकर डकैती का प्रयास किया. लेकिन घर की महिलाओं ने ऐसी दिलेरी दिखाई कि बदमाश उल्टे पैर भाग खड़ा हुआ.

दरअसल दादाबाड़ी थाना इलाके में स्थित डिस्पेंसरी के पास रहने वाले डॉ. रमेश चंद्र गुप्ता के घर एक बदमाश बंदूक लेकर घुस गया. उसने डॉक्टर की पत्नी तरुण लता की कनपटी पर बंदूक तान दी. 

गोली मारने की धमकी देते हुए पैसे मांगे चिल्लाने की आवाज सुनकर बेटे की बहू भी मौके पर पहुंची. बदमाश ने उसे भी गोली मारने की धमकी दी और पैसे मांगे. इस दौरान बदमाश और दोनों महिलाओं के बीच छीना झपटी हुई बदमाश की गन महिलाओं के हाथ लग गई. यह देखकर बदमाश दुम दबाकर भाग गया.

जांच में नकली निकली बंदूक

घर में लगे सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं जिसमें बदमाश भागता हुआ नजर आ रहा है, बाद में जब देखा तो गन प्लास्टिक की नकली निकली. इस मामले की सूचना दादाबाड़ी थाना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची, बदमाश की तलाश शहर भर में पुलिस करवा रही है.

स्थानीय पार्षद रामबाबू सोनी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनाक्रम को लेकर पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि लोग घरों के अंदर भी सुरक्षित नहीं है. इस तरह की कानून व्यवस्था शहर की हो रही है. रामबाबू सोनी ने कहा कि अगर महिलाएं डटकर बदमाश का मुकाबला नहीं करती तो अशुभ घटना हो सकती था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- मां के कहने पर चोरी करते थे नाबालिग, ज्वेलर्स दुकान से की थी 30 लाख के गहनों की चोरी, पुलिस ने पकड़ा फिर...

Topics mentioned in this article