Barmer News: बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने धोरीमना थाने के हिस्ट्रीशीटर की स्कॉर्पियो गाड़ी में तोड़फोड़ कर अपहरण कर लिया और चलती गाड़ी में हिस्ट्रीशीटर के साथ बुरी तरह से मारपीट कर सुनसान जगह पर घायल अवस्था में सड़क पर फेंक कर भाग गए. घटना शनिवार देर शाम 5 बजे धोरीमन्ना थाना इलाके के खरड़ नाड़ी गांव की है. शनिवार दिन रात पुलिस द्वारा दो युवकों को डिटेल करने की जानकारी मिल रही है हालांकि पुलिस की ओर से कोई भी आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है.
दो दिन पहले ही जेल से बाहर आया है हिस्ट्रीशीटर
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि, पुलिस थाना धोरीमन्ना का हिस्ट्रीशीटर रामलाल पुत्र किशनाराम 2 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था. जेल से बाहर आते ही रामलाल ने धोरीमन्ना क्षेत्र में एक कार में तोड़फोड़ की थी जिसको लेकर शुक्रवार रात को हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ एक मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था. इसके बाद शनिवार को केम्पर गाड़ी में सवार होकर दिनेश नाम के व्यक्ति ने अपने साथियों के हिस्ट्रीशीटर की गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन हिस्ट्रीशीटर ने गाड़ी नहीं रोकी. इसके बाद बदमाशों ने उसका पीछा किया और गाड़ी रुकवा कर गाड़ी में तोड़फोड़ की और रामलाल की गाड़ी को छोड़ केम्पर गाड़ी में अपहरण कर ले गए.
नाकाबंदी देख राम जी की गोल के पास छोड़ कर भागे
हिस्ट्रीशीटर के अपहरण की सूचना के बाद पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश अपहरण करने के बाद गुड़ामालानी की ओर जा रहे हैं. जिस पर पुलिस ने आसपास के थानों में हथियारबंद जवानों को तैनात कर नाकाबंदी करवाई. पुलिस की नाकाबंदी देख बदमाश हिस्ट्रीशीटर को राम जी की गोल के पास सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. इसके बाद गुड़ामालानी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को दस्तयाब किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा भी मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें- पन्ना धाय: इतिहास की वो "वीरांगना मां" जिन्होंने फर्ज निभाते हुए अपने बेटे तक का बलिदान दे दिया