राम मंदिर जानें वाले भक्तों का रास्ता होगा आसान, फरक्का एक्सप्रेस का जल्द ही होने वाला है विस्तार

अयोध्या धाम को जोड़ने वाली फरक्का एक्सप्रेस का बठिंडा तक विस्तार हुआ है. इसी के साथ ही नया प्लेटफार्म बनने के बाद इसका विस्तार गंगानगर तक हो जायेगा.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
हरियाणा राज्य के रोहतक से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपते हुए
श्रीगंगानगर:

 Farakka Express​​​: हरियाणा के रोहतक से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा के प्रयासों से अयोध्या को जोड़ने वाली फरक्का एक्सप्रेस का विस्तार पंजाब के बठिंडा तक हो गया है. इसके संचालन की तिथि भी जल्द ही घोषित की जाएगी. श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद ने भी अपने संसदीय क्षेत्र श्रीगंगानगर को अयोध्या से जोड़ने के लिए इसके श्रीगंगानगर तक विस्तार की मांग रेल मंत्रालय में रखी है.

रेल मंत्रालय से की है मांग

जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा के अनुसार रोहतक सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र के प्रमुख स्टेशन रोहतक को सीधे अयोध्या से जोड़ने के लिए जनता की मांग पर रेल मंत्रालय से मांग की है. इस पर उनके रेल सलाहकार अनुज वशिष्ठ के प्रस्ताव को उन्होंने रेल मंत्रालय के समक्ष रखा जिसके अनुसार मालदा टाउन से दिल्ली के बीच चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस का विस्तार बठिंडा तक किया गया है.

श्रीगंगानगर में यार्ड की समस्या के चलते इस रेल का विस्तार फिलहाल बठिंडा तक ही किया गया है. शर्मा के अनुसार सांसद निहालचंद ने भी इसे श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने की मांग रेल मंत्रालय को दी है.

22 जनवरी 2024 को होगी श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा

सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा ने बताया कि आगामी 22 जनवरी 2024 को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है. उस दौरान इस ट्रेन के माध्यम से सीधे अयोध्या जा सकेंगे. गाड़ी संख्या 13483/84 मालदा टाउन से दिल्ली वाया अयोध्या धाम के बीच चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस का विस्तार रोहतक और जींद के रास्ते भटिंडा तक होने से इस रेलमार्ग की जनता देश के दूरस्थ शहरों तक ट्रेन के माध्यम से सीधी यात्रा कर सकेगी.

यह रहेगा रेल का रुट 
13483 मालदा टाउन से भटिंडा एक्सप्रेस अयोध्या और दिल्ली के रास्ते प्रत्येक वीरवार, शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को रोहतक सुबह 06.23 बजे आएगी और 06.25 बजे भटिंडा के लिए रवाना होगी. वही वापसी में 13484 भटिंडा से मालदा टाउन एक्सप्रेस भटिंडा से जींद के रास्ते प्रत्येक वीरवार, शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को रोहतक शाम को 19.22 बजे आएगी और 19.24 बजे दिल्ली और अयोध्या के रास्ते मालदा टाउन के लिए प्रस्थान करेगी.

Advertisement

जल्द ही होगी  संचालन के तारीख़ की घोषणा 

इसी प्रकार इसके भिन्न रूट वाली गाड़ी संख्या 13413/13414 मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन दिन) वाया सोनीपत, गोहाना, जींद, उचाना, टोहाना, नरवाना सप्ताह में तीन दिन प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को प्रात 11.15 बजे आगमन कर शाम 3 बजे प्रस्थान करेगी. बहुत जल्द इसके संचालन की तारीख़ उत्तर रेलवे द्वारा नोटीफिकेशन के माध्यम से जारी की जाएगी. इसके संचालन से रोहतक से सीधे तौर पर कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, पटना और भागलपुर जैसे बड़े शहरों से भी जुड़ाव होगा.

इसे भी पढ़े: मालदा से दिल्ली तक चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस को श्रीगंगानगर तक लाने की कोशिश, सासंद ने लिखा रेल मंत्रालय को पत्र

Advertisement